सोनीपत: भारत के साथ सुदूर देशों में भी अगाध श्रद्धा के केंद्र हैं श्रीराम: कविता जैन

राजीव जैन ने कहा कि कुलीन होने के बाद भी उनका छोटी जातियों से अगाध प्रेम, दानवों के प्रति भी क्षमा का भाव यह साबित करता है कि बिना छल कपट के जीवन यापन कर ईश्वरत्व को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में मर्यादा, आदर्श, विवेक तथा लोकतांत्रिक मूल्यों और संयम का नाम राम है।

Title and between image Ad
  • शहर में 12 से अधिक कार्यक्रम रामनवमी पर सामुहिक विवाह, रक्तदान शिविर, कन्या पूजन

सोनीपत: पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने रामनवमी के पर्व पर गुरुवार को कहा की श्रेष्ठ गुण कर्म स्वभाव से युक्त जीवन जीकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने हर संबंध को खुशहाल ढंग से निभाने की प्रेरणा हमें दी। इसलिए कश्मीर से कन्याकुमारी के साथ साथ सुदूर देशों में भी अगाध श्रद्धा के केंद्र है।

Sonipat: Former ministers Kavita Jain and Rajeev Jain blessing the couple in mass marriage at Shri Ram Sharanam.
सोनीपत : श्री राम शरणम् में सामूहिक विवाह में युगल को आशीर्वाद देते हुए पूर्व मंत्री कविता जैन व राजीव जैन।

गुरुवार को एक दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों में शामिल हुए जिसमें श्री राम मंदिर मोहल्ला कोट, अंजनी पुत्र सेवा समिति एवं राम मंदिर अग्रवाल धर्मशाला मंडी की शोभायात्रा, श्री राम शरणम् में सामूहिक विवाह, चांदनी धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा कन्या पूजन, हनुमान मंदिर पार्क सेक्टर 14 में भंडारा,  शिव मंदिर नरेंद्र नगर में कन्या पूजन, इंडस्ट्रियल एरिया स्थित यूनिसूल फैक्टरी में रक्तदान शिविर में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि श्री राम मानवीय मूल्यों की मर्यादा का प्रतिनिधित्व करते हैं, सबसे बड़ी बात यह है कि राज्याभिषेक  से अति प्रसन्न नहीं होते और वनवास के दुख का लेशमात्र भी असर नहीं होता। राजीव जैन ने कहा कि कुलीन होने के बाद भी उनका छोटी जातियों से अगाध प्रेम, दानवों के प्रति भी क्षमा का भाव यह साबित करता है कि बिना छल कपट के जीवन यापन कर ईश्वरत्व को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में मर्यादा, आदर्श, विवेक तथा लोकतांत्रिक मूल्यों और संयम का नाम राम है। इसलिए हमें मानव जीवन को सार्थक करने के लिए श्री राम के चरित्र को अपनाना चाहिए।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.