सोनीपत: पूर्व मंत्री कविता जैन ने मिशन चौक से कलश यात्रा शुभारंभ की
कलश यात्रा का आयोजन काठ मंडी से श्री राम मंदिर एवं अग्रवाल धर्मशाला, रोहतक रोड तक किया गया। भागवत कथा 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक श्रीराम मंदिर एवं अग्रवाल सदन में चलेगी।
सोनीप: पूर्व मंत्री डा. कविता जैन ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ, इस्कॉन प्रचार समिति द्वारा आयोजित शिव मंदिर काठ मंडी से कलश यात्रा का शुभारंभ किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति को मजबूती प्रदान करते हैं।
कलश यात्रा का आयोजन काठ मंडी से श्री राम मंदिर एवं अग्रवाल धर्मशाला, रोहतक रोड तक किया गया। भागवत कथा 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक श्रीराम मंदिर एवं अग्रवाल सदन में चलेगी। परम पूजनीय श्री साक्षी गोपाल दास जी महाराज श्री मद भागवत कथा का वाचन करेंगे। हर किसी को पूरी श्रद्धा के साथ कथा का श्रवण करें। मानवीय जीवन को दिशा मिलती है। मनुष्य की तमाम समस्याओं का समाधान मिलता है।
पूर्व मंत्री कविता जैन ने आम जनमानस को प्रोत्साहित किया कि वे कलश यात्रा व श्रीमद् भागवत कथा सरीखे कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लें। नई पीढ़ी को भी प्रतिभागी बनायें, अपनी संस्कृति से परिचित कराएं। शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा से क्षेत्र में सुख-समृद्धि होगी। लोगों का जीवन सरल होगा और संपन्नता में वृद्धि होगी। डॉक्टर रमेश बत्रा, डॉक्टर आनंद मित्तल, डॉक्टर जय भगवान बंसल, कृष्ण कृपा दास, रघु कुमार दास, ईश्वर चंद्र गौर दास, कृष्ण गोपाल दास, सहदेव प्राण दास, अंतरिक्ष गुप्ता, रमेश वत्स, कृष्ण कुमार सीए, अमित बंसल, लाल चाँद सैनी, कृष्ण पांचाल, सुनीता देवी, साधना, अनुराधा देवी दासी, फाल्गुनी देवी दासी, सीमा माता जी उपस्थित थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.