सोनीपत: शहीद पिता के पदचिन्हों पर चलते बेटा सेना में लेफ्टिनेंट बना

सैनिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आईएमए देहरादून से लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग पास कर घर पहुंचे विनोद अत्री के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। विधायक सुरेंद्र पंवार ने विकास नगर स्थित लेफ्टिनेंट विनोद के निवास पर पहुंचकर उसे बुके भेंट किया।

Title and between image Ad
  • विधायक सुरेंद्र पंवार ने लेफ्टिनेंट विनोद अत्री को किया सम्मानित
  • सैनिक वैलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधायक सुरेंद्र पंवार

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने मालवीय नगर में बुधवार को लेफ्टिनेंट विनोद अत्री को सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने विनोद अत्री के पिता शहीद रामधारी अत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

Sonipat: Following the footsteps of martyred father, son became lieutenant in the army.
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार व पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया लेफ्टिनेंट विनोद अत्री को सम्मानित करते हुए। शहीद रामधारी अत्री को श्रद्धांजलि देते हुए विधायक सुरेंद्र पंवार।

सैनिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आईएमए देहरादून से लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग पास कर घर पहुंचे विनोद अत्री के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। विधायक सुरेंद्र पंवार ने विकास नगर स्थित लेफ्टिनेंट विनोद के निवास पर पहुंचकर उसे बुके भेंट किया। उन्होंने कहा कि विनोद अत्री ने सेना में अधिकारी बनकर हमारे क्षेत्र का नाम देशभर में रोशन किया है। विनोद की सफलता से प्ररेणा मिलेगी। दूसरे युवा भी सपनाें साकार करेंगे।

विधायक पंवार ने कहा कि विनोद के पिता शहीद रामधारी अत्री वर्ष 2000 में जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। ऐसी महान शख्सियत को शत-शत नमन करता हूं। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए उनके बेटे ने लेफ्टिनेंट बनकर देश सेवा के प्रति सम्पर्ण का अतुल्यनीय उदाहरण हम सभी के समक्ष प्रस्तुत किया है। विधायक सुरेद्र पंवार ने विनोद अत्री की माता को भी सम्मानित किया। विनोद अत्री के उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, अध्यक्ष सत्यपाल काजला, धर्मवीर सिंह, हरस्वरूप भारद्वाज, जोगिंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.