सोनीपत: कोहरे का कहर कार चालक की मौत, 4 महिलाएं घायल
राई थाना में दी शिकायत में गुरमीत सिंह ने बताया कि वह कृष्ण नगर मेजर भूपेंद्र सिंह नगर नई दिल्ली का रहने वाला है। शुक्रवार की रात को वह कीरतपुर पंजाब से अपने परिवार के साथ कार में दिल्ली लौट रहा था। कार को चालक हरजीत सिंह चला रहे थे।
![Title and between image Ad](https://www.gyanjyotidarpan.com/wp-content/uploads/2023/05/Weight-Loss-Ajeet-add.jpg)
सोनीपत, अजीत कुमार: कोहरे का कहर बरपा सोनीपत में जीटी रोड पर घने केाहरे के कारण एक कार रोड पर खड़े ट्रक में जा घुसी इससे कार चालक की मौत हो गई जबकि 4 महिलाएं घायल हो गई। कार में सवार पंजाब से दिल्ली जा रहे थे। पुलिस ने चालक का शव शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया है।
राई थाना में दी शिकायत में गुरमीत सिंह ने बताया कि वह कृष्ण नगर मेजर भूपेंद्र सिंह नगर नई दिल्ली का रहने वाला है। शुक्रवार की रात को वह कीरतपुर पंजाब से अपने परिवार के साथ कार में दिल्ली लौट रहा था। कार को चालक हरजीत सिंह चला रहे थे। कार राई में बीसवां मिल के पास पहुंचे तो जीटी रोड़ पर लेन नंबर 1 में एक 12 टायर वाला ट्रक खड़ा था। चालक ने ट्रक के पीछे न तो कोई रिफ्लेक्टर न इन्डीकेटर लगा रखे। इस वजह से चालक को घने कोहरे के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया इसलिए उनकी कार सीधे ट्रक की पिछली साइड़ में नीचे घुस गई। चालक हरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गुरप्रीत कौर, मनीव कौर, हरविन्दर कौर और बलजीत कौर घायल हुई हैं।
राई थाना के एसआई अमरदीप सिंह के अनुसार, डायल 112 की टीम से सूचना मिली थी कि एक कार ट्रक में घुस गई है। वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कार में फंसे ड्राइवर को निकाल कर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। चालक को चिकित्सकों ने मृत घाेषित कर दिया। पुलिस ने कार सवार गुरमीत सिंह की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.