सोनीपत: ग्रीन बेल्ट में लगी आग सीएनजी पंप तक पहुंची, आग पर पाया काबू

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 में जीटी रोड के साथ लगती ग्रीन बेल्ट में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को जीटी रोड के साथ लगती ग्रीन बेल्ट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ग्रीन बेल्ट के साथ लगते हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सीएनजी, पेट्रोल पंप के पास पहुंच गई। पेट्रोल पंप कर्मियों ने पहले फायर सिलेंडरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू हुई तो दमकल विभाग व एचएसआइआइडीसी बड़ी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 में जीटी रोड के साथ लगती ग्रीन बेल्ट में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। लेकिन पत्ती, घास और कूड़ा होने के कारण आग बढ़ती चली गई। वहीं आग की सूचना मिलते ही एचएसआइआइडीसी बड़ी के अधिकारी व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आग पर पानी की बौछार की तो काफी देर बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मियों ने राहत की सांस ली। आग लगने की वजह से ग्रीन बेल्ट में लगे काफी पौधे व पेड़ नष्ट हो गए।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.