सोनीपत: अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

Title and between image Ad

सोनीपत: सोनीपत शहर की गुड़ मंडी स्थित द सोनीपत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में शॉर्ट सर्किट के कारण मंगलवार देर रात आग लग गई। राह चलते लोगों ने आग लगी देख ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पश्चात फायर ब्रिगेड तथा डायल 112 की टीम मौके पर आई। अग्नि शमन दल की दो गाड़ियों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

Sonipat: Fire broke out due to short circuit in Urban Cooperative Bank
सोनीपत: बैंक में लगी आग के बाद क्षतिग्रस्त इमारत, बैंक के चेयरमैन एसके जैन जानकारी देते हुए, अन्य कर्मचारी।
Sonipat: Fire broke out due to short circuit in Urban Cooperative Bank
सोनीपत: बैंक में लगी आग के बाद क्षतिग्रस्त इमारत, बैंक के चेयरमैन एसके जैन जानकारी देते हुए, अन्य कर्मचारी।

सोनीपत को ओल्ड रोहतक रोड के साथ द सोनीपत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक है इसमें मंगलवार देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी । बैंक कर्मचारियों ने बताया कि आसपास के लोगों ने रेत फेंककर व अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया। अग्नि शमन दल की दो गाड़ियां आई जिन्होंने आग पर काबू पाया। जहां आग लगी, वहां बैंक की स्टेशनरी व इनवर्टर रखा हुआ था। इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट हो गया जिसके कारण से आग भड़क गई। इसमें स्टेशनरी व जरूरी कागजात के साथ बिजली की लाइन जल गई हैं। बैंक के डायरेक्टर अनुराम मित्तल व चेयरमैन एसके जैन पहुंख् गए थे। चेयरमैन एसके जैन ने बुधवार को बताया कि आग लगने से रैक, अल्मारी, स्टेशनरी, कागजात, इनवर्टर, बैटरी, एसी, पंखे, बिजली की फीटिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। इसको बदलवाना पड़ेगा। नुकसान का अनुमान अभी लगाया जा रहा है।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.