सोनीपत: गैस पाइप लीक होने से आग लगी लोग घरों से बाहर निकले
गेल गैस कंपनी के कर्मचारी रवि मलिक ने बताया कि सोनीपत के नंदवानी नगर में सुबह गैस पाइप लीकेज की सूचना मिली थी। कंपनी के कर्मचारी व गाड़ी मौके पर पहुंची है। आग को बुझा कर पाइप को ठीक करने का काम किया जा रहा है।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत में मंगलवार को घरेलू गैस सप्लाई की पाइप लीक होने से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही लोग धरो ंसे बाहर आ गए। इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाइप को ठीक करने का कार्य शुरू किया। कर्मचारियों का कहना है कि किसी ने पाइप के पास आग लगा दी थी, जिससे पाइप में लीकेज हुई।
यह हादसा वहां पर जहां शहर सोनीपत के नंदवानी नगर में गेल गैस कंपनी की ओर से घरों में पाइप लाइन से गैस की सप्लाई दी गई है। मंगलवार की सुबह गैस पाइप लाइन में अचानक एक बड़ा धमाका हो गया। लोग घरों से बाहर निकले तो गैस कंपनी की पाइप में आग लगी थी। लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। डायल 112 पर लोगों ने कॉल कर हादसे की सूचना दी। गेल गैस कंपनी को भी इसके लिए सूचित किया गया।
नंदवानी नगर निवासी उपस्थित लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर वे घर से बाहर आए तो पड़ोसी के घर आ रही गैस पाइप लाइन में आग लगी हुई थी। यह देख कर आसपास के सभी व्यक्ति डर गए कि कहीं आग का दायरा बढ़ कर घरों तक न पहुंच जाए। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
गेल गैस कंपनी के कर्मचारी रवि मलिक ने बताया कि सोनीपत के नंदवानी नगर में सुबह गैस पाइप लीकेज की सूचना मिली थी। कंपनी के कर्मचारी व गाड़ी मौके पर पहुंची है। आग को बुझा कर पाइप को ठीक करने का काम किया जा रहा है। किसी ने पाइप के पास में आग लगा दी थी। इसी के कारण पाइप लीक हो गई। अब हालात काबू में हैं। जल्द पाइप को ठीक कर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.