सोनीपत: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग लाखों का सामान जला
मकान मालिक सचिन जैन ने बताया कि वह और उसके भाईयों का परिवार कमरे में सो रहे थे कि रात लगभग 11 बजे आग की लपटे उठती दिखी। भवन के नीचे दुकान का शटर बंद होने के कारण आग की लपटे ऊपर तक पहुंच गई।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत के कुम्हार गेट स्थित 3 मंजिला मकान में गुरुवार रात को बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, आग में घरेलू सामान जलकर राख हो गया और कमरे में फंसे परिवारजनों ने छत से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।
मकान मालिक सचिन जैन ने बताया कि वह और उसके भाईयों का परिवार कमरे में सो रहे थे कि रात लगभग 11 बजे आग की लपटे उठती दिखी। भवन के नीचे दुकान का शटर बंद होने के कारण आग की लपटे ऊपर तक पहुंच गई। वह रेहड़ी लगाकर परिवार का गुजारा करते हैं। आगजनी से लाखों रूपये का नुकसान हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने बताया कि नीचे खड़ी दो ई रिक्शा, घर में रखे सोफे, एयर कंडीशनर सहित सारा सामान जल गया और आग से दीवारों व छत को भी नुकसान पहुंचा है।
राजीव जैन ने आश्वासन दिया कि वह जिला प्रशासन व सरकार से बातचीत करके आर्थिक मदद करवाने का प्रयास करेंगे। इससे कविता जैन के मंत्रीकाल में आगजनी की घटनाओं के पीड़ितों को आर्थिक मदद प्रदान की गई थी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.