सोनीपत: सोनीपत में तेल पाइपलाइन के खिलाफ किसानों का उग्र प्रदर्शन, मुआवजा बढ़ाने की मांग पर अड़े किसान, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

भारतीय किसान यूनियन (चडूनी) के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि किसानों की महापंचायत चल रही है दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भारी दलबल के साथ तैनात है लेकिन अभी दोपहर 12 बजे तक किसी तरह का कोई प्रशासनिक स्तर पर बातचीत के लिए बुलावा नहीं आया है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) की पाइपलाइन बिछाने के विरोध में किसानों और पुलिस के बीच पिछले तीन दिनों से तनाव जारी है। किसान अपनी जमीन के मुआवजे में वृद्धि की मांग कर रहे हैं, जिसमें उन्हें वर्तमान में 4 लाख रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जा रहा है। उनका कहना है कि पानीपत में इस पाइपलाइन परियोजना के लिए 10 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया गया है, जबकि उनके साथ भेदभाव हो रहा है। इसको लेकर किसान 3 अगस्त से कोहला गांव में प्रदर्शन कर रहे हैं।

5 नवंबर को प्रशासन ने किसानों को जबरन हटाकर पाइपलाइन का काम शुरू किया। 6 नवंबर को फिर से किसानों ने विरोध जताते हुए तेल कंपनी का काम रुकवा दिया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 47 किसानों को हिरासत में लिया, जिनमें से कई का वीडियो भी वायरल हुआ है। पहले दिन 16 महिलाओं समेत 24 किसानों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था।

Sonipat: Fierce protest by farmers against oil pipeline in Sonipat, farmers adamant on demand for increase in compensation, police-administration alert.
सत्यवान नरवाल प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (चडूनी)

भारतीय किसान यूनियन (चडूनी) के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि किसानों की महापंचायत चल रही है दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भारी दलबल के साथ तैनात है लेकिन अभी दोपहर 12 बजे तक किसी तरह का कोई प्रशासनिक स्तर पर बातचीत के लिए बुलावा नहीं आया है।

पाइपलाइन को कोहाला, गंगाना, नूरनखेड़ा, बुटाना और जागसी गांवों से होकर गुजरना है, जिससे इन गांवों के किसान इस विरोध में शामिल हो रहे हैं। किसान नेता रवि आजाद ने पुलिस पर किसानों के साथ क्रूरता का आरोप लगाया है और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से समर्थन की अपील की है। गुरुवार को कोहला गांव में महापंचायत शुरु करने के लिए किसानों ने पहुंचना शुरु कर दिया है। इसमें अन्य जिलों से भी किसान शामिल हो सकते हैं।

सोनीपत प्रशासन ने इस प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया है। गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि कंपनी की मांग पर पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है और किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी है।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
Leave A Reply