सोनीपत: बिट्स कॉलेज में होगा 65 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रॉन्ग रुम तैयार किए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रखने और कमरे को सील करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी करवाई गई है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार):  सोनीपत में काउंटिंग की तैयारी, सुरक्षा कर्मी तीन लेयर की सुरक्षा में तैनात है। मंगलवार को बिट्स कॉलेज में सोनीपत की 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। इसके साथ ही बंद ईवीएम में 65 उम्मीदवारों के भाग्य पर फैसला हो जाएगा।

8 अक्टूबर को वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से आरंभ होगी। इसके लिए सोमवार को प्रशासन की ओर से तैयारी की गई। सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई हैं। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) और पुलिस के त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया है।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रॉन्ग रुम तैयार किए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रखने और कमरे को सील करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी करवाई गई है। सभी दरवाजों और खिड़कियों को सील कर दिया गया है। सभी स्ट्रॉन्ग रूम को डबल लोक किया गया। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को तीन लेयर की सुरक्षा दी गई है।

रूम के परिसर तक आने और जाने वालों के लिए लॉग बुक लगाई गई है। मतगणना बिट्स कॉलेज मोहाना में की जाएगी।

Sonipat: Fate of 65 candidates will be decided in BITS College
सोनीपत: मीटिंग करते हुए अधिकारी, मतगणना केंद्र पर अधिकारी चर्चा करते हुए।

बिट्स कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर 250 कर्मी तैनात किए गए है। पहले घेरे में बीएसएफ के जवान तैनात है। दूसरे घेरे में आईआरबी के जवानों को नियुक्त किया गया है। जबकि तीसरे घेरे में हरियाणा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जवानों के साथ ही सभी स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जा रही है

मतगणना केंद्र व लघु सचिवालय के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। 8 अक्तूबर को मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने तक विस्फोटक पदार्थ, आग्नेयास्त्र या किसी अन्य आक्रामक हथियार व अन्य ज्वलनशील सामग्री के प्रयोग पर पाबंदी रहेगी।

मतगणना केंद्रों पर थ्री लेयर सिक्योरिटी, काउंटिंग स्टॉफ की ड्यूटी, उनकी ट्रेनिंग, परिसर में इन्फ्रास्ट्रक्चर, पोस्टल बैलेट काउंटिंग आदि कार्यों को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं। विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त हिरदेश कुमार ने विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और काउंटिंग ऑब्जर्वरों के साथ बैठक की। काउंटिंग ऑब्जर्वर तपश राय, शिवानंद कपाशी तथा प्रकाश बाबूराव खापले, मदन कुमार, शैरी, प्रियदर्शनी, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग, एसडीएम सोनीपत अंमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश शर्मा सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
Leave A Reply