सोनीपत: किसानों ने ट्रैक्टर यात्रा निकाली, लघु सचिवालय पर धरना दिया
मिल में डायरेक्टर के चुनाव में आ रही सभी बाधाओं को दूर करके चुनाव प्रक्रिया शुरू करवाई जाए। जिससे किसानों का बोर्ड में होने के बाद किसी भी तरह के विवाद से बचा जा सके।
- चीनी मिल में मरम्मत का टेंडर न होने के विरोध में किसान सड़कों पर उतरे
- एडीसी के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापान दिया,
- समाधान नहीं हुअा तो किसान आंदोलन को तेज करेंगे
- सोनीपत की मिल हरियाणा तीसरे नंबर की मुनाफा देने वाली
सोनीपत: चीनी मिल में मरम्मत का टेंडर न होने का विरोध में गुरुवार को किसानों ने सोनीपत में निकाली ट्रैक्टर यात्रा निकाली। किसान नेता द सोनीपत सहकारी चीनी मिल में टेंडर न होने के विरोध में भाकियू (चढूनी) के आह्वान पर गुरुवार को किसान एकत्रित हुए। वह चीनी मिल से ट्रैक्टर यात्रा निकालते हुए लघु सचिवालय पर पहुंचे।
युवा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पहल के नेतृत्व में लधु सचिवालय में अधिकारियों ने गेट पर न पहुंचने पर किसानों ने एक घंटे तक धरना दिया। इसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर टेंडर को लेकर मिल में चल रहे घटनाक्रम की जांच कराने की मांग की गई। सोनीपत शुगर मिल ने पिछले सत्र में 30 करोड़ रुपये का मुनाफा को सरकार को दिया है। यह शुगर मिल हरियाणा में तीसरे स्थान पर मुनाफा देने में है। टेंडर लेट की देरी मिल और किसान दोनों नुकसान है। टेंडर लेट होने पर मरम्मत का काम तसल्ली से नहीं हो पाएगा जिसके चलते हर बार की तरह लगातार ब्रेक डाऊन होता रहेगा।
मिल में डायरेक्टर के चुनाव में आ रही सभी बाधाओं को दूर करके चुनाव प्रक्रिया शुरू करवाई जाए। जिससे किसानों का बोर्ड में होने के बाद किसी भी तरह के विवाद से बचा जा सके। इसका संज्ञान लेकर समाधान नहीं करते हो तो मजबूरन किसानों को आंदोलन करना पड़ेगा।
किसान बोले अधिकारियों की मिल की मरम्मत कराने की मंशा ठीक नहीं है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। ऐसे में उनकी मुख्यमंत्री से मांग है कि चीनी मिल में टेंडर को लेकर चल रही कमीशनखोरी को बंद किया जाए। साथ ही मामले की जांच करते हुए चीनी मिल की मरम्मत कार्य शुरू कराया जाए।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.