सोनीपत: ककरोई के किसानों ने पाइप डालने का विराेध किया
कार्यकारी अभियंता निजेश ने बताया कि पश्चिम यमुना लिंक नहर ककरोई गांव के पास सोनीपत सेक्टर 23 के लिए पानी लाने की परियोजना है शहर के लोगों को पेयजल आपूर्ति की जानी है।
- पाइप डालने से खेतों के आने जाने के रास्ते बंद होने से किसान सड़कों पर आए
सोनीपत: सोनीपत के गांव ककरोई के खेतों पानी भरा हुआ है निकासी ना होने से किसानों की 50 एकड़ की फसल खराब हो गई है। नहर से पानी लाने के लिए डाली जाने वाली पाइप का बेस बनाकर ऊंचा उठा दिया गया है। किसानों के खेतों में ट्रेक्टर ट्राली के आने आने का भी रास्ता बंद हो गया है। रोड पर होते हुए भी यह खेत किसानों की जमीन की कीमत भी इससे प्रतिकूल प्रभाव देगी।
सोमवार को ककरोई के सरपंच कर्मबीर सिंह, सुन्दर सिंह, कपिल अनिल, रवि, जयपाल सिंह, संदीप, श्याम सिंह, रामफूल, सचिन, रवीन्द्र, जयप्रकाश, रमेश, राकेश, दिनेश आदि ने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया अपनी बात रखी है इसके मामले को लेकर नगर निगग सोनीपत के मेयर निखल मदान, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, सीएम मनोहर लाल के ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा, संजय सिगला मौके पर पहुंचे। किसानों की समस्या को सुना किसानों ने बताया कि यह साढे तीन किलोमीटर लंबी पेयजल पाइप बिछाई जा रही है। पहले यहां पर पानी निकासी के लिए नाला बना हुआ था। लेकिन अब पाइप रखने के लिए जो बेस बनाया जा रहा है वह खेत से ऊंचा है जिस कारण खेतों में पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई है।
कार्यकारी अभियंता निजेश ने बताया कि पश्चिम यमुना लिंक नहर ककरोई गांव के पास सोनीपत सेक्टर 23 के लिए पानी लाने की परियोजना है शहर के लोगों को पेयजल आपूर्ति की जानी है। यह जो पानी भरा हुआ है जूंआ ड्रेन ओवर फ्लो होने के कारण है। इसमें उनकी इस परियोजना से किसानों को कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा ने मौक़े मुआयना करने के बाद बताया कि वास्तव में यह किसानों के साथ गलत हो रहा है। इसके ऊपर दोबारा से विचार किया जाना चाहिए और समाधान निकाला जाए। विधायक सुरेंद्र पवार व मेयर निखिल मदान व डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत ने निगम अधिकारियों को फिलहाल काम को रोकने के आदेश दिए हैं और बुधवार को एक मीटिंग बुलाई है ताकि इस समस्या का समाधान किया जा सके।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Find More to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-farmers-of-kakroi-opposed-laying-of-pipes/ […]