सोनीपत: असम के किसानों ने मशरूम अनुसंधान केंद्र का भ्रमण किया
निदेशक ने कहा कि मशरूम को उगाना, विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे आचार, बिस्कुट आदि बनाकर आमदनी को कई गुणा बढ़ा सकते हैं। कोई भी किसान मशरूम उगाने व प्रसंस्करण को लेकर ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो सेंटर पर किसानों को नि:शुल्क ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाती हैं।
- बोडोलैंड विश्वविद्यालय असम के जैव प्रौद्योगिकी प्रमुख प्रो. संदीप दास आए
- बोडोलैंड मशरूम मिशन के चेयरमैन साजल कुमार सिंघा के नेतृत्व में किसान दल मुरथल
सोनीपत: बोडोलैंड विश्वविद्यालय असम के जैव प्रौद्योगिकी प्रमुख प्रो. संदीप दास एवं बोडोलैंड मशरूम मिशन के चेयरमैन साजल कुमार सिंघा के नेतृत्व में प्रगतिशील किसानों का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र मुरथल एमएचयू का सोमवार को भ्रमण किया। मशरुम के उत्पादों के बारे में जानकारी ली।
असम से आए प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने प्रतिनिधिमंडल सदस्यों को बताया कि सेंटर पिछले 23 सालों से मशरूम की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रहा है। किसानों को आने वाली परेशानी को दूर किया जाता है। हरियाणा व आसपास के क्षेत्रों में एमएचयू का सेंटर मशरूम उत्पादन बढ़ाने के लिए अहम भूमिका निभा रहा हैं। मशरूम सहित अन्य बागवानी फसलों को लेकर प्रशिक्षण चलता रहता हैं। असम में बटन मशरूम की ज्यादा खेती होती है। इसकी असम में ज्यादा मांग है। उंची कीमत पर बटन मशरूम बिकती है।
निदेशक ने कहा कि मशरूम को उगाना, विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे आचार, बिस्कुट आदि बनाकर आमदनी को कई गुणा बढ़ा सकते हैं। कोई भी किसान मशरूम उगाने व प्रसंस्करण को लेकर ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो सेंटर पर किसानों को नि:शुल्क ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाती हैं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. हरजोत सिंह ने प्रतिनिधिमंडल का धन्यवाद किया। प्रतिनिधिमंडल में चीफ एक्जीक्यूटिव सदस्य एग्रीकल्चर एंड एनिमल हसबेंडरी पुष्पाधर दास, मनोरंजन दास सहित अन्य शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.