सोनीपत: केएमपी एनएच का दर्जा दिलवाने को लेकर किसान विधायक बड़ौली से मिले
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार लगातार किसानों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है, प्राकृतिक आपदा के कारण पहले किसानों की फसले खराब हो जाती थी, अब प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना की शुरूआत की, फसलों के नुकसान की भरपाई बीमा कंपनियों द्वारा की जाती है।
सोनीपत: खरखौदा के कंडली -मानेसर-पलवल हाईवे को नेशनल हाईवे का दर्जा दिलवाने व अन्य मांगों को लेकर पीपली टोल पर धरना दे रहे किसानों ने शुक्रवार को विधायक मोहनलाल बड़ौली के कैंप आफिस सोनीपत में मुलाकात की। विधायक ने किसानों की सभी मांगों पर उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी सभी मांगों को मुख्यमंत्री की समक्ष रखेंगे और उचित मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार लगातार किसानों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है, प्राकृतिक आपदा के कारण पहले किसानों की फसले खराब हो जाती थी, अब प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना की शुरूआत की, फसलों के नुकसान की भरपाई बीमा कंपनियों द्वारा की जाती है। हरियाणा सरकार द्वारा भावांतर योजना किसानों के लिए लागू की है, इसका सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है।
विधायक ने किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों का ही परिणाम है कि खरखौदा आईएमटी में मारूति-सुजुकी अपना प्लांट स्थापित कर रही है। यहां पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। केएमपी के साथ-साथ रेलवे लाईन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे यहां के लोगों को फायदा होगा। मारूति-सुजुकी प्लांट के लगने से यहां पर इतना विकास होगा। खरखौदा गुरूग्राम की तर्ज पर आगे बढ़ेगा, जिसका फायदा इस क्षेत्र के किसानों को होगा। किसानों में रामकरण पाई, संजय किड़ौली, नितेश, कर्मबीर तुर्कपुर, रोहताश व ईश्वर थाना कलां गांव से, करतार, राजू, कृष्ण, धर्मवीर, राजीव, सुरेन्द्र आदि किसान उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.