सोनीपत: किसान उत्सव मेले में जैव विविधता बोर्ड द्वारा लगाई प्रदर्शनी में लोगों को आक्रर्षित किया।

‘मन की बात’ कार्यक्रम में उन्होंने मिलेट्स के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम किया है। सबसे खास बात ये कि उन्होंने भारत में आयोजित होने वाली जी-20 की बैठकों में शामिल होने वाले मेहमानों को मोटे अनाजों से बने व्यंजन खिलाने का सुझाव दिया है।

Title and between image Ad

सोनीपत: आज जिला स्तरीय किसान उत्सव का आयोजन पुलिस लाइन सोनीपत में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि माननीय मोहन लाल बड़ोली एमएलए राई ने लोगों को मोटे अनाज के इस्तेमाल का सन्देश दियाऔर बताया की मोटे अनाजों के प्रमोशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से आगे आते रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सांसदों के लिए आयोजित विशेष भोज में भी उन्हें मोटे अनाज के सेवन की सलाह दी थी। इतना ही नहीं ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उन्होंने मिलेट्स के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम किया है। सबसे खास बात ये कि उन्होंने भारत में आयोजित होने वाली जी-20 की बैठकों में शामिल होने वाले मेहमानों को मोटे अनाजों से बने व्यंजन खिलाने का सुझाव दिया है।

Sonipat: Exhibition organized by Biodiversity Board in Kisan Utsav fair attracted peopleकार्यक्रम में जिला उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने भी लोगों को मोटे अनाज का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने बताया की लोग मोटे अनाज की जगह फ़ास्ट फ़ूड का उपयोग करने लगें है जो सेहत के लिए हानिकारक है। इस आयोजन में एडिसनल डीएफओ सुरेश पूनिया ने मेले में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निखिल ,द्वितीय स्थान पर अनुष्का और तृतीये स्थान पर अनामिका को पुरस्कार देकर बच्चों का होंसला बढ़ाया और जैव विविधता की वर्तमान में क्या स्थिति है और हम इसे कैसे बचा सकते है उससे अवगत करवाया गया। डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर सोनीपत श्यो प्रसाद ने लोगों को बताया की जैव-विविधता विभिन्न सामाजिक लाभ भी हैं।

प्रकृति, अध्ययन के लिये सबसे उत्तम प्रयोगशाला है। शोध, शिक्षा तथा प्रसार कार्यों का विकास, प्रकृति एवं उसकी जैव-विविधता की मदद से ही संभव है। इस बात को साबित करने के लिये तमाम साक्ष्य हैं कि मानव संस्कृति तथा पर्यावरण का विकास साथ-साथ हुआ है। अतः सांस्कृतिक पहचान के लिये जैव-विविधता का होना अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में सोनीपत जिले के कृषि एवं कल्याण विभाग के उप निदेशक पवन शर्मा ,डॉ देवेंद्र एसडीओ कृषि विभाग ,कश्मीरी लाल फिशरीज विभाग से ,डॉ राकेश कुमार बागवानी विभाग से और अन्य अधिकारी शामिल रहें।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.