सोनीपत: मानवता की सेवा के लिए सभी करें रक्तदान:माईराम कौशिक
मानवता की सेवा के लिए सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए। अगर आपके रक्त से किसी व्यक्ति को जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है। रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है। रक्तदान जैसा महादान करके हम मानवहित का बहुत बड़ा कार्य करते हैं।
सोनीपत, (अजीत कुमार): भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली के भाई माईराम कौशिक ने बडख़ालसा गुरूद्वारे के वार्षिकोत्सव पर आयोजित रक्तदान शिविर का बतौर मुख्यातिथि कहा कि मानवता की सेवा के लिए सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए। अगर आपके रक्त से किसी व्यक्ति को जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है। रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है। रक्तदान जैसा महादान करके हम मानवहित का बहुत बड़ा कार्य करते हैं।
सोमवार को माईराम कौशिक ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि एक स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान शिविरों में स्वेच्छा से रक्त दान करें ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्त उपलब्ध करवाकर उनकी बहुमूल्य जिन्दगियों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि रक्तदान से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे शरीर में कमजारी नहीं आती बल्कि रक्तदान करने से शरीर में रोगों से लडऩे की क्षमता में बढ़ोतरी होती है। भाजपा वरिष्ठ नेता प्रीत्तम खोखर, बडख़ालसा गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान मुकेश सिंह, सौरभ सिंह, सतनाम सिंह, सरदार चैन सिंह, पवन सिंह तथा तारा सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.