सोनीपत: विकसित देश बनाने में सभी सहयोगी बनें: विधयक मोहन लाल बडौ़ली
गांव में यात्रा के पहुंचने पर राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली व ग्रामीणों ने यात्रा को जोरदार स्वागत किया। पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया।
- विधायक बडौली ने विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई
- गांव खेड़ी मनाजात में विधायक मोहन बड़ौली ने लोगों के साथ यात्रा का स्वागत किया
- गांव महला माजरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र बढख़ालसा लोगों से संवाद किया
- गन्नौर के गांव बांय तथा भाखरपुर में नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी ने गैस चुल्हे, सिलेंडर वितरित किए
सोनीपत (अजीत कुमार): केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों के घर द्वार पर पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को गोहाना के गांव खेड़ी मनाजात पहुंची। गांव में यात्रा के पहुंचने पर राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली व ग्रामीणों ने यात्रा को जोरदार स्वागत किया। पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही आत्मनिर्भर व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार होगी। भारत को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। जाति, बिरादरी से ऊपर उठकर समाज के अंतिम व वंचित व्यक्तियों का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गांव महला माजरा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र बढख़ालसा ने कहा कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया इस दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। राई ब्लॉक समिति के चेयरमैन प्रदीप सबोली, नंदकिशोर, संजय चौहान, सबोली के सरपंच डॉ. सुनील, गोपाल वर्मा, वेदपाल शास्त्री, बीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, एसईपीओ सुरेन्द्र सिंगला, अशोक भारद्वाज, डॉ. अंजलि, परमजीत, पार्षद राकेश नाथूपुर, गांव खेड़ी मनाजात के सरपंच बिल्लु, गांव महला माजरा की सरपंच सुमन, संदीप सहितआदि शामिल रहे रहे।
गन्नौर के गांव बायं तथा भाखरपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए गन्नौर नगरपालिका के चेयरमैन अरूण त्यागी ने कहा कि वंचित व्यक्तियों के सपने पूरे कर समाज की मुख्यधारा में लाने का काम सरकार कर रही है। जिनके पास अपना घर नहीं है, उन्हें अपना घर मिले। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी युवा और नारी शक्ति को और सशक्त कर रही है। गैस चुल्हे, सिलेण्डर, आयुष्मान कार्ड, प्रोपटी आईडी कार्ड तथा पेंशन पत्र तथा गर्भवती महिलाओं को फल भी वितरित किए गए। बीडीपीओ दीपिका शर्मा, योगेश मलिक, विकास शर्मा, गांव बायं की सरपंच काजल, दीपक, सचिन दहिया, गांव भाखरपुर के सरपंच राजेन्द्र आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.