सोनीपत: आपस में एक दूसरे से जुड़ी होती है प्रत्येक प्रजाति- श्यो प्रसाद
चूहों की संख्या में वृद्धि होने से मानव भी प्रभावित होगा परन्तु कैसे - चुहों की संख्या में वृद्धि होने पर वह अपनी भोजन की आवश्यकता की पूर्ति मनुष्य के खेतों एवं दूसरे स्थानों से करेंगे जिससे मनुष्य प्रभावित होगा।
सोनीपत: आज गवर्नमेंट गर्ल्स राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाना में एक जागरूकता अभियान के तहत हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड पंचकूला के जिला समन्वयक श्यो प्रसाद ने छात्राओं को सन्देश देते हुए बताया की जैव विविधता का तात्पर्य है जीवो में विविधता अर्थात किसी क्षेत्र में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार की जीवी प्रजातियां है। इनका संरक्षण क्यों आवश्यक है इसका एक छोटा सा उदाहरण देकर श्यो प्रसाद ने छात्राओं को समझाया जैसे कि किसी क्षेत्र में अचानक से बिल्लियां खत्म हो जाती है तो वँहा चूहो की संख्या में असामान्य वृद्धि हो जाती है जो दूसरे कुछ जीवो की संलहय को कम करती है एवं कुछ की संख्या को बढ़ाती है।
चूहों की संख्या में वृद्धि होने से मानव भी प्रभावित होगा परन्तु कैसे – चुहों की संख्या में वृद्धि होने पर वह अपनी भोजन की आवश्यकता की पूर्ति मनुष्य के खेतों एवं दूसरे स्थानों से करेंगे जिससे मनुष्य प्रभावित होगा। चूहों के बढ़ने से मनुष्य को होने वाले रोगों की संख्या एवं रोगियों की संख्या में भी भारी वृद्धि हो जाएगी । वैसे ही बिलियों की संख्या में कमी और मनुष्य के लिये भोजन की कम उपलब्धता कुत्तो की संख्या को भी प्रभावित करेगी।
इस प्रकार सभी जीव आपस मे जुड़े हुए है एक जीव की कमी या विधि दूसरे सभी जीवो को प्रभावित करती है। इसलिए प्रकृति अपनी साम्यवस्था बनाये रखने की कोशिश करती है एवं हमे भी प्रकृति तथा जीवो का संरक्षण करना चाहिए । और अंत में स्कूल राजकुमार वशिष्ट ने जिला समन्वयक श्यो प्रसाद का आभार प्रकट किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का समय-समय पर होना बहुत जरुरी है। इस अवसर पर सुमन, ज्योति, राजेश,आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.