सोनीपत: EPFO के अधिकारी 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, 15 लाख की डिमांड का आरोप
एडवोकेट मोहित के अनुसार, निजी स्कूल की एक PF संबंधी शिकायत के बाद आरोपियों ने स्कूल प्रबंधन से 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में यह सौदा 2 लाख रुपए पर तय हुआ।
सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोनीपत में कार्रवाई करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के एनफोर्समेंट अधिकारी मुकेश खंडेलवाल और PF विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर निलंजन गुप्ता को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी स्कूल की PF शिकायत के निपटारे के बदले 15 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। मुकेश खंडेलवाल से 2 लाख रुपए की रिश्वत भी बरामद हुई है।
शिकायत मिलने पर कार्रवाई
एडवोकेट मोहित के अनुसार, निजी स्कूल की एक PF संबंधी शिकायत के बाद आरोपियों ने स्कूल प्रबंधन से 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में यह सौदा 2 लाख रुपए पर तय हुआ। मोहित ने ACB को इसकी सूचना दी, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया।
जांच और पूछताछ जारी
ACB के प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए स्कूल प्रबंधन को रिश्वत की रकम लेकर भेजा गया था, और नोटों पर पाउडर लगाया गया था। जब आरोपियों ने नोट पकड़े, तो पाउडर उनके हाथों पर चिपक गया, जिससे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों के खिलाफ रोहतक के एंटी करप्शन ब्यूरो में केस दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। मामले में सभी जरूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं। मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.