सोनीपत:  औद्योगिक क्षेत्र फिरोजपुर बांगर के उद्यमियों ने मांग बिजली दें

उद्योगपतियों का कहना है कि फैक्ट्रियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जरूरत है। जबकि उन्हें बमुश्किल 8 से 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा औद्योगिक क्षेत्र फिरोजपुर बांगर के उद्यमियों ने मांग की है कि फैक्ट्रियों के निर्बाध संचालन के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। इसके अलावा यहां के लाइनमैन की बदली भी की जाए।

फिरोजपुर बांगर उद्यमी एसोसिएशन के सदस्यों अखिल जैन, विकास जैन, दिव्यांग जिंदल, उदेश यादव, कुणाल जैन, सुनील सिंहल, अतुल शर्मा, सूरज यादव, शरद राय, विनय रामकुमार आदि ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर विद्युत निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय को इस आशय का मांग पत्र सौंपा है। उद्योगपतियों का कहना है कि फैक्ट्रियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जरूरत है। जबकि उन्हें बमुश्किल 8 से 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। उक्त मांग को लेकर उन्होंने एसडीओ से भी संपर्क साधा था। लेकिन परिणाम शून्य रहा। जबकि उन्हें हर हाल में समस्या का समाधान चाहिए। फैक्ट्री मालिकों को बिजली निगम के लाइनमैन से भी शिकायत है। उद्योगपतियों की माने तो लाइनमैन द्वारा मरम्मत कार्यों की घोर उपेक्षा की जा रही है। इसलिए वे चाहते हैं कि लाइनमैन जितेंद्र को अविलंब बदला जाए।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.