सोनीपत: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम हैं रोजगार मेले: विधायक देवेंद्र कादियान

कादियान ने कहा कि यह मेले उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए अहम साबित होंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने कार्य में पूरी कुशलता और ईमानदारी बरतें ताकि जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।

Title and between image Ad
  • 69 कंपनियों ने 950 छात्रों को अप्रेंटिसशिप या प्लेसमेंट के लिए चुना

सोनीपत, (अजीत कुमार): राजकीय औद्योगिक संस्थान सोनीपत में सोमवार को एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करना था। मेले का उद्घाटन गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान द्वारा किया गया। कादियान ने कहा कि यह मेले उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए अहम साबित होंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने कार्य में पूरी कुशलता और ईमानदारी बरतें ताकि जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।

उद्योगों में योगदान: विधायक ने आईटीआई संस्थानों की सराहना की, जो देश को आत्मनिर्भर और कौशल भारत बनाने में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं को अपने कौशल का उपयोग कर स्टार्टअप शुरू करने की भी प्रेरणा दी।

Sonipat: Employment fairs are important in making youth self-reliant: MLA Devendra Kadian
सोनीपत: विधायक देवेंद्र कादियान संबोधित करते हुए, विधायक देवेंद्र कादियान का सवागत करते हुए।

नए अवसर: रोजगार मेले में 69 कंपनियों ने भाग लिया, जहां 950 छात्रों को अप्रेंटिसशिप या प्लेसमेंट के लिए चुना गया। संस्थान के प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के विकास के कारण युवाओं के लिए रोजगार के असीमित अवसर हैं। सोनीपत जिला हरियाणा में अप्रेंटिसशिप प्रदान करने में प्रथम स्थान पर है।

योजना का लाभ: अप्रेंटिसशिप एंड प्लेसमेंट अधिकारी मेजर संजय श्योराण ने बताया कि इस योजना से उद्योगों को कम खर्च पर कुशल मैनपॉवर मिलता है और छात्रों को औद्योगिक इकाइयों में ट्रेनिंग का मौका मिलता है। उन्होंने अप्रेंटिसशिप के दौरान मिलने वाले लाभों की जानकारी भी साझा की, जैसे 8050 रुपये का स्टाइपेंड और 2 लाख तक का मेडिकल बीमा। इस मौके पर राई, कुंडली तथा गनौर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान राकेश छाबड़ा, धीरज चौधरी तथा रविंदर कौशिक सहित अनेक गणमान्य व आईटीआई का स्टाफ मौजूद रहा।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.