सोनीपत: सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने विधायक सुरेंद्र पंवार को ज्ञापन सौंपा
कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर्मचारियों के बराबर वेतन भत्ते मिलें, एक्सग्रेशिया व अन्य सभी लाभ दिया जाए और सेवा सुरक्षा की गारंटी मिले।
सोनीपत: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले कर्मचारियों ने सेक्टर-15 में विधायक सुरेंद्र पंवार को उनके निवास स्थान पर सोमवार को ज्ञापन सौंपा है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि मांगों को उठाया जाएगा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने, समान वेतन भत्ते, सुविधाएं व सेवा सुरक्षा की गारंटी मुहैया करवाएं। सभी प्रकार के कर्मचारियों को नियमित करने की नीति बनाई जाए। कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर्मचारियों के बराबर वेतन भत्ते मिलें, एक्सग्रेशिया व अन्य सभी लाभ दिया जाए और सेवा सुरक्षा की गारंटी मिले। स्वीकृत पदों पर अस्थाई कर्मचारी भर्ती न किया जाए। बढ़ती आयु से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पेंशर्स को 65 से 80 वर्ष की आयु शुरू होने पर 5 प्रतिशत वृद्धि दी जाए। निजी करण, आउटसोर्सिंग ठेका, सार्वजनिक क्षेत्र की जमीन बेचने या लीज पर देने आदि पर रोक लगाई जाए।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे विधानसभा में मजबूती से उठाकर उनका प्रयास रहेगा कि उनकी अधिक से अधिक मांगे पूरी हों।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.