सोनीपत इडी की बड़ी रेड: कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर अवैध माइनिंग को लेकर इडी की रेड

सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार व उनके साथी सुरेश त्यागी के घर पर छापेमारी की है यह कार्रवाई अभी जारी है। गुरुवार की आज सुबह एंफ़ोर्समेंट डायरेक्टोरेट ईडी ने सोनीपत जिले में कार्रवाई शुरु की। ईडी की बड़ी टीम सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर पहुंची है।

Title and between image Ad
  • उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर पर पहुंची ईडी
  • इनेलो से कांग्रेस में आए और रिकार्ड मतों से सोनीपत के विधायक बने

सोनीपत (अजीत कुमार): सोनीपत में गुरुवार को ईडी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अवैध माइनिंग को लेकर सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार व उनके साथी सुरेश त्यागी के घर पर छापेमारी की है यह कार्रवाई अभी जारी है। गुरुवार की आज सुबह एंफ़ोर्समेंट डायरेक्टोरेट ईडी ने सोनीपत जिले में कार्रवाई शुरु की। ईडी की बड़ी टीम सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर पहुंची है।

Sonipat ED's big raid: ED's raid on illegal mining at the house of Congress MLA Surendra Panwar
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार के घर घर ईडी की छापामार कार्रवाई से संबंधित फोटो।

ईडी का यह ऑपरेशन पूरे हरियाणा में एक साथ कई स्थानों पर चला है इसमें सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने रेड की है। यहां मामला अवैध माइनिंग का बताया जा रहा है। ईडी को सूचना मिली थी कि जिसके बाद यह रेड हो गई। जब ईडी कार्रवाई करने पहुंची तो विधायक सुरेंद्र पंवार घर पर ही मौजूद रहे। ईडी की टीम में शमाल अधिकारी उनके घर में कागजात जांच कर रहे हैं। यह बता दें कि सुरेंद्र पंवार पहले इनेलो में रहे इसके बाद कांग्रेस में आए और चुनाव लड़ा रिकार्ड मतों के साथ जीते। वहीं उनके सहयोगी सुरेश त्यागी पहले इनेलो से भाजपा में गए अब वे कांग्रेस में आ गए हैं इनके घर पर भी ईडी की एक टीम ने दस्तक दी है।

Sonipat ED's big raid: ED's raid on illegal mining at the house of Congress MLA Surendra Panwar
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार के घर घर ईडी की छापामार कार्रवाई से संबंधित फोटो।

हालांकि कोई पुख्ता सूचना अधिकृत रुप से सामने नहीं आई है। लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सुबह ही सोनीपत में जब ईडी की टीम पहुंची तो उस वक्त कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार सेक्टर 15 स्थित अपने घर पर थे। उनके घर के अलावा ऑफिस और दूसरे प्रॉपर्टीज पर भी ईडी की टीम पहुंची हैं। स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं। ईडी की टीम विधायक के घर पहुंची तो उसके बाद घर से न तो किसी को बाहर निकलने दिया और न ही अंदर जाने दिया। ईडी के अधिकारी घर में मौजूद जांच कार्य में लगे हैं। कारोबार में उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर पर भी की जा रही है। छापेमारी के दौरान टीम माइनिंग की अवैध गतिविधियों के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच करेगी। सुरेंद्र पंवार का मुख्य कारोबार खनन का रहा है। कई स्थानों पर उनके पास खनन के ठेके रहे हैं। वे इनेलो सरकार के काफी करीबी माने जाते रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.