सोनीपत: मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को गांजा सहित किया गिरफ्तार
इस घटना के तहत मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी सुनील को न्यायालय में पेश किया गया और उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
- न्यायालय में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया
सोनीपत, (अजीत कुमार): जिले की क्राईम यूनिट कुण्डली की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी सुनील पुत्र रामकुमार को गांजा सहित गिरफ्तार किया है। सुनील सोनीपत जिले के दतौली गांव का निवासी है।
इस मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि 17 जुलाई को सहायक उप निरीक्षक सुनील और उनकी टीम को सूचना मिली कि सुनील पुत्र रामकुमार दिल्ली से पानीपत रोड पर अवैध गांजा लेकर गन्नौर की तरफ आ रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्विस रोड पर बैरिकेड लगाकर आने वाली गाड़ियों की जांच शुरू कर दी।
कुछ समय बाद एक ग्रे रंग की सैंट्रो कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोका और ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पूछा। उसने अपना नाम सुनील पुत्र रामकुमार बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली और पीले रंग के कट्टे में 13 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया।
इस घटना के तहत मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी सुनील को न्यायालय में पेश किया गया और उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.