सोनीपत: उपनिदेशक जगदीप दूहन के निधन पर डॉ. अमित अग्रवाल ने जताया शोक

डॉ. अमित अग्रवाल ने जगदीप दूहन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। डॉ अग्रवाल ने कहा कि जगदीप दूहन मिलनसार, कर्मठ एवं मेहनती अधिकारी थे।

Title and between image Ad
  • विभाग ने कर्मठ अधिकारी को खो दिया, इस घड़ी में दूहन के परिवार के साथ खड़ा है विभाग

नरेंद्र शर्मा परवाना।

सोनीपत: मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उपनिदेशक जगदीप दूहन के सोमवार को हुए आकस्मिक निधन पर शोक जताया है।

डॉ. अमित अग्रवाल ने जगदीप दूहन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। डॉ अग्रवाल ने कहा कि जगदीप दूहन मिलनसार, कर्मठ एवं मेहनती अधिकारी थे। उनके आकस्मिक निधन से विभाग ने एक कर्मठ अधिकारी को खो दिया है। दु:ख की इस घड़ी में विभाग श्री दूहन के परिवार के साथ है।

सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उप निदेशक जगदीप दूहन, हरियाणा भवन, नई दिल्ली में नियुक्त थे। हार्ट अटैक के कारण सोमवार को उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव गंगाना तहसील गोहाना जिला सोनीपत में किया गया। अंतिम संस्कार पर पहुंचे विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ.. कुलदीप सैनी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि विभाग ने एक मेहनती व लगनशील अधिकारी को खो दिया है और पूरा विभाग गहरी संवेदना व्यक्त करता है। अंतिम संस्कार में विभाग के संयुक्त निदेशक रणबीर सिंह सांगवान, पूर्व जनंसपर्क अधिकारी रणबीर दहिया, राकेश गौतम, बिजेंद्र सिंह सहित विभिन्न जिलों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।

श्री जगदीप दूहन का जन्म 1972 में हुआ था। 16 नवंबर 2004 में उन्होंने बतौर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विभाग में अपनी सेवाओं की शुरूआत की थी। पहली नियुक्ति भिवानी में हुई। इसके बाद वे जींद, सोनीपत, रेवाड़ी, पानीपत, हिसार, मेवात, दिल्ली, फरीदाबाद और चंडीगढ़ में कार्यरत रहे। फरवरी 2017 से वे बतौर उपनिदेशक अपनी सेवाएं हरियाणा भवन, नई दिल्ली में दे रहे थे।

श्री जगदीप दूहन का 50 वर्ष की आयु में देहांत हुआ। उनके पीछे माता-पिता, धर्मपत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं। सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खंगवाल, संयुक्त निदेशक अमन कुमार, सुयंक्त निदेशक (प्रैस) डॉ. साहिब राम गोदारा, उपनिदेशक राज सिंह कादियान तथा विभाग व प्रैस शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. bonanza178

    … [Trackback]

    […] Read More on to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-dr-amit-aggarwal-expressed-grief-over-the-death-of-deputy-director-jagdeep-duhan/ […]

Comments are closed.