सोनीपत: मंडलायुक्त वर्मा ने मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाई
मंडलायुक्त वर्मा गुरुवार को लघु सचिवालय में संबंधित चुनाव अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र सबसे विशाल है जो विश्व भर में सम्माननीय है।
- नये मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र बनावाने में राजनीतिक दल सहयोग करें: मंडलायुक्त संजीव वर्मा
- भारत का लोकतंत्र विश्वभर में सम्माननीय, दूसरे देशों में बलाएं जाते हैं चुनाव अधिकारी
सोनीपत: रोहतक मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार वैन गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे नये मतदाताओं के वोट बनवाने में सहयोग करें। वे लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
मंडलायुक्त वर्मा गुरुवार को लघु सचिवालय में संबंधित चुनाव अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र सबसे विशाल है जो विश्व भर में सम्माननीय है। विश्व के अन्य देशों के प्रतिनिधि हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली व चुनाव प्रणाली का अध्ययन करने के लिए आते हैं। अन्य देशों में चुनाव करवाने में मदद के लिए अधिकारियों को बुलाया जाता है। निमंत्रण दिया जाता है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। साथ ही गर्व अनुभूति होती है कि हम ऐसे लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता को स्वेच्छा से मतदान करने का अधिकार है।
मंडलायुक्त ने कहा कि जागरूकता वैन गांव-गांव व नगर-नगर जाकर युवाओं को वोट बनवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। बूथ लेवल एजेंट अवकाश दिवसों शनिवार व रविवार को बूथों पर मतदाता सूची की त्रुटियों को दूर करने के लिए दावे व आपत्तियां लेते हुए नई वोट बनवाने का कार्य कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने मंडलायुक्त का स्वागत किया और बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं के वोट बनाये जायेंगे। एक जनवरी, 2024 को आधार तिथि मानकर नई वोट बनाई जा रही हैं। जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 से एक जनवरी 2006 के बीच हुआ है वे वोट बनवाएं। युवा वोटर हेल्पलाइन पर ऑनलाईन फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं। विशेष अभियान अंतर्गत 25 व 26 नवंबर को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा। जबकि 5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 9 दिसंबर 2023 तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने का कार्य किया जा रहा है। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है तो मृतक मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया जा सके। एडीसी अंकिता चौधरी, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम डा. अनमोल, नगराधीश पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री, इलेक्शन तहसीलदार सरला कौशिक, भाजपा के प्रतिनिधि बीबी शर्मा, कांग्रेस के प्रतिनिधि बंसीलाल कुंडू, बसपा के प्रतिनिधि डीआर मलिक तथा इनेलो के प्रतिनिधि कुणाल गहलावत आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.