सोनीपत: सोनीपत के नागरिक अस्पताल में डिप्टी सीएमओ और कर्मचारी के बीच विवाद, थप्पड़ कांड पर कर्मचारियों का प्रदर्शन

डॉ. आशा ने दीपक को थप्पड़ मारा, जिसके बाद दीपक ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। हंगामे के चलते अस्पताल में पुलिस बुलानी पड़ी और एक्स-रे तथा ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गईं।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा के सोनीपत स्थित नागरिक अस्पताल में गुरुवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. आशा सहरावत और एक्स-रे विभाग के कर्मचारी दीपक के बीच विवाद के बाद हंगामा खड़ा हो गया। डॉ. आशा ने दीपक को थप्पड़ मारा, जिसके बाद दीपक ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। हंगामे के चलते अस्पताल में पुलिस बुलानी पड़ी और एक्स-रे तथा ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गईं।

दीपक का आरोप: गाली-गलौज और धमकियां
दीपक ने बताया कि वह रूम नंबर 61 में था, जब डॉ. आशा सहरावत और स्टाफ नर्स राजेश वहां आए। उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज की और धमकाया। डॉ. आशा ने उसे बाहर बुलाने पर जोर दिया और उसके मना करने पर थप्पड़ मारे। दीपक ने बताया कि डॉक्टर और स्टाफ नर्स ने उसके साथ हाथापाई की और 20-30 मरीजों के सामने थप्पड़ जड़े।

Sonipat: Dispute between Deputy CMO and employee in Civil Hospital of Sonipat, demonstration of employees over slapping incident.
सोनीपत: सोनीपत के नागरिक अस्पताल में डिप्टी सीएमओ और कर्मचारी के बीच विवाद।

अस्पताल के कर्मचारियों में नाराजगी, काम छोड़कर प्रदर्शन
इस घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारी नाराज हो गए और काम छोड़कर बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि डॉ. आशा जहां भी जाती हैं, विवाद खड़ा हो जाता है। इससे पहले भी खरखौदा के अस्पताल में उनके साथ कर्मचारियों के बीच विवाद हो चुका है।

डॉ. आशा का पक्ष: वीडियो बनाना अपराध
डिप्टी सीएमओ डॉ. आशा सहरावत ने मामले में सफाई दी कि दीपक ने बिना अनुमति के उनकी वीडियो बनाई, जो अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने इसी कारण आपत्ति जताई थी और वीडियो बनाने पर नाराजगी जाहिर की।

पुलिस ने दोनों पक्षों से की बातचीत
हंगामे के दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की। फिलहाल मामले की जांच जारी है, और दोनों पक्षों के बीच सुलह के प्रयास किए जा रहे हैं।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
Leave A Reply