सोनीपत: ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी जा रही है: चेयरपर्सन मोनिका

जिला परिषद के सभी वार्डों को सम्मिलित किया गया है। हर वार्ड में प्राप्त अनुदान राशि से कोई न कोई विकास कार्य करवायेंगे, जिसमें संबंधित वार्ड पार्षद की सहमति को प्राथमिकता शामिल रहेगी। पार्षदों से प्राप्त इन विकास कार्यों की मांग को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। चेयरपर्सन ने कहा कि इसमें जो पार्षद अपनी मांग प्रेषित नहीं कर सके वे दो दिन के भीतर मांग दे सकते हैं जिन्हें अवश्य शामिल किया जाएगा।

Title and between image Ad
  • आवंटित अनुदान राशि 06 करोड़ 30 लाख रुपये से गली, नाले, शमशानघाट के रास्ते व चौपालों की मरम्मत करवायेंगे
  • डीआरडीए सभागार में चेयरपर्सन मोनिका दहिया की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद की बैठक

सोनीपत: जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया ने कहा कि जिला परिषद के अंतर्गत आवंटित अनुदान राशि 06 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से गांवों में विकास कार्य करवाये जायेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से गलियों, नालों, शमशानघाट के रास्तों और चौपालों की मरम्मत के कार्य शामिल रहेंगे।

जिला परिषद के सभी वार्डों को सम्मिलित किया गया है। हर वार्ड में प्राप्त अनुदान राशि से कोई न कोई विकास कार्य करवायेंगे, जिसमें संबंधित वार्ड पार्षद की सहमति को प्राथमिकता शामिल रहेगी। पार्षदों से प्राप्त इन विकास कार्यों की मांग को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। चेयरपर्सन ने कहा कि इसमें जो पार्षद अपनी मांग प्रेषित नहीं कर सके वे दो दिन के भीतर मांग दे सकते हैं जिन्हें अवश्य शामिल किया जाएगा। विशेष रूप से कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बिजली व पैंशन संबंधी, रोडवेज बस सेवा संबंधी, पंचायत विभाग, वन विभाग, शिक्षा एवं  स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं की जानकारी दी गई। जिला पार्षदों ने विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें व मांगे मौके पर ही प्रस्तुत की, जिनके निवारण पर गंभीरता से मंथन करते हुए उचित दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक ने इस मौके पर जिला को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए जिला पार्षदों से पूर्ण सहयोग की अपील की। गांवों में ठोस तथा तरल कचरा प्रबंधन आवश्यक है, जिसके लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करना होगा। ग्रामीणों को जागरूक करना है। सीईओ डा. सुशील मलिक ने इस दौरान भावांतर भरपाई योजना सहित किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी देते हुए पार्षदों का आह्वान किया कि वे किसानों को इनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करेंं। उन्होंने ब्लॉक समितियों के चेयरमैन एवं वाइस-चेयरमैन की अलग से बैठक लेते हुए विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में जिला परिषद की वाइस-चेयरपर्सन कल्पना, पार्षद रेनू, संजय बड़वासनिया, राकेश, कविता, नरेंद्र कुमार, संत, तकदीर नरवाल, सोनू, सतीश गुलिया, देवेंद्र, मंजीत भोला, सुरेश, राजेश, सुरेंद्र मलिक, सुशीला, राजबीर दहिया, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डा. अनिल सहरावत, एक्सईएन कुलबीर फोगाट, डिप्टी सिविल सर्जन डा. स्वराज चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी गीता गहलावत, देवेंद्र लांबा, एईओ रामबीर सरोहा, सुरेंद्र दुगगल आदि अधिकारीगण, पार्षद एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
2 Comments
  1. agen slot

    … [Trackback]

    […] Find More to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-development-works-are-being-speeded-up-in-rural-areas-chairperson-monika/ […]

  2. … [Trackback]

    […] Read More on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-development-works-are-being-speeded-up-in-rural-areas-chairperson-monika/ […]

Comments are closed.