सोनीपत: अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों का विकास जरूरी:सांसद कौशिक
सांसद ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों का विकास जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार यह कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल का नारा दिया ताकि मनुष्य के जीवन में प्रयोग होने वाली छोटी से बड़ी चीजों को देश में बनाया जाएगा।
- प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल का नारा दिया
- सांसद रमेश कौशिक ने पुलिस लाईन ग्राउंड में आयोजित जिला व्यापार मेले का किया शुभारंभ
- मारूति सुजुकी व रेल कोच कारखाने से जिला को देश में मिलेगी अलग पहचान
- सूक्ष्म व्यापार से शुरूआत कर मेहनत के बल पर सफल उद्योगपति बनेते हैं:विधायक निर्मल
सोनीपत: जिला व्यापार मेले का शुभारंभ करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने शुक्रवार को कहा कि देश व प्रदेश में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों को शुरू करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई गई हैं, जिनके माध्यम से इन्हें प्रोत्साहन दिया जाता है।
सांसद ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों का विकास जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार यह कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल का नारा दिया ताकि मनुष्य के जीवन में प्रयोग होने वाली छोटी से बड़ी चीजों को देश में बनाया जाएगा। आईएमटी खरखौदा में मारूति-सुजुकी कंपनी अपना प्लांट लगा कर रही है, गन्नौर स्थित बड़ी में रेलवे ने रेल कोच कारखाना स्थापित किया है इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा। केन्द्र सरकार द्वारा गरीब लोगों को मुफ्त में राशन वितरित किया गया, ताकि हमारा कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।
मेले में विधायक निर्मल चौधरी ने डॉ. बीमराव आंबेडकर जयंती की बधाई दी और कहा कि जीवन में अच्छे दिन लाने के लिए हमें बुरे दिनों से लडक़र ही आगे बढऩा होगा तभी हम जीवन में सफल हो पाएंगे। इस मेले में ज्यादा से ज्यादा युवा भाग लेकर अनेक सफल उद्योगपतियों से मुलाकात करके उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कुछ नया करने के लिए जीवन में आगे बढ़ें। उपायुक्त ललित सिवाच ने मेले में पधारे सभी अतिथिगणों का धन्यवाद किया ।
अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, डीआरओ हरिओम अत्री, तहसीलदार जीवेन्द्र सिंह, राई औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान राकेश छाबड़ा, कुण्डली औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान धीरज चौधरी, खरखौदा औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान सुनील गोयल, एमएसएमई विभाग के संयुक्त निदेशक संदीप दांगी, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सएईन प्रशांत कौशिक, एमएसएमई से औद्योगिक विस्तार अधिकारी भूषण कुमार, जिला औद्योगिक केन्द्र से औद्योगिक विस्तार अधिकारी मंजीत, राजकीय कन्या कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दिलबाग जाखड़, डॉ. नरेश आंतिल, डॉ. सुभाष सिसोदिया, डॉ. राजरूप चहल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मेले में मुरथल अडड़ा स्थित राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्राओं द्वारा हरियाणावी संस्कृति पर आधारित बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.