सोनीपत: राष्ट्र बनेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा से: सांसद रमेश कौशिक
सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन, फ्री ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अनेकों ऐसी योजनाएं गरीब कल्याण के लिए चलाई गई हैं, जिनका सीधा लाभ आज पात्र गरीब परिवारों को मिल रहा है।
सोनीपत (अजीत कुमार): शहरवासियों को केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा सोनीपत शहर पहुंच गई है। सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शहर के कालूपुर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृत विद्यालय तथा सेक्टर-23 स्थित कम्युनिटी सेंटर पहुंची, जहां शहरवासियों द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कालूपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि सांसद रमेश कौशिक ने किया।
सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन, फ्री ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अनेकों ऐसी योजनाएं गरीब कल्याण के लिए चलाई गई हैं, जिनका सीधा लाभ आज पात्र गरीब परिवारों को मिल रहा है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों के जनधन योजना के तहत फ्री में खाते खुलवाएं ताकि भ्रष्टाचार और बिचौलियों का अंत हो सके। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लाभार्थियों के खातों में पहुंचाया जा रहा है।
सांसद रमेश कौशिक ने उपस्थित सभी को शपथ दिलाई। गांव कालूपुर के रहने वाली रेशमा ने बताया कि वह गर्भवती है और उसने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत अब तक दो किश्त प्राप्त की है। मैं इस योजना को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने गर्भवति महिलाओं के खाने पीने का ख्याल रखते हुए यह योजना चलाई। औद्योगिक क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि पिछले दिनों उसे टीबी की बीमारी हो गई थी तो उसका ईलाज सिविल अस्पताल से चला और उसे मुफ्त में दवाईयां उपलब्ध करवाई गई, जिससे अब वह पूरी तरह सुरक्षित है। कार्यक्रम में सांसद ने गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए। लाभार्थियों को गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हे तथा आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड भी वितरित किए।
भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्व वाईस चेयरमैन ललित बत्रा, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर, योगेश पाल अरोड़ा, अशोक सरोहा, नवीन मंगला, नगर निगम की ज्वाईंट कमिश्नर अंकिता वर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.