सोनीपत: 100 मीटर महिला दौड़ में देवडू की सुनीता प्रथम
नागल खुर्द द्वितीय पायल मालिकपुर तृत्तीय। साईकिल रेस मे अनुष्का भदाना प्रथम अंतिम मेहंदीपुर द्वितीय, मीनाक्षी बैंयानपुर तृत्तीय प्राप्त किया।
सोनीपत, अजीत कुमार: महिलाएं बाल विकास परियोजना अधिकारी ग्रामीण- 2 के सौजन्य से सुभाष स्टेडियम गोहाना रोड सोनीपत में खंड स्तर पर महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पूनम महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सोनीपत ग्रामीण -2 की अध्यक्षता में किया गया।
प्रतियोगिता में 100 महिलाये व लड़कियो ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में 100 मीटर में महिला दौड़ मे क्रमशः सुनीता पत्नी जगदीप गांव देवरु प्रथम,सोनू पत्नी जितेंद्र गांव बखतावारपुर द्वितीय, रानी पत्नी तरुण गांव बन्देपुर तृत्तीय स्थान प्राप्त किया 300 मीटर महिला दौड़ मे पायल प्रथम, हिमांशी बैयानपुर द्वितीय नेहा नागल खुर्द तृत्तीय। 400 मीटर दौड़ में मोनिका मुरथल प्रथम, रामदेवी
नागल खुर्द द्वितीय पायल मालिकपुर तृत्तीय। साईकिल रेस मे अनुष्का भदाना प्रथम अंतिम मेहंदीपुर द्वितीय, मीनाक्षी बैंयानपुर तृत्तीय प्राप्त किया।
डिस्क थ्रो में कविता मेहंदीपुर प्रथम, सुषमा मेहंदीपुर द्वितीय,सोनिया बैंयानपुर खुर्द तृत्तीय ने प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर मे प्रवीण ककरोई प्रथम, ललिता बैंयानपुर द्वितीय सुदेश मेहंदीपुर तृत्तीय ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण मलिक जिला कार्यक्रम अधिकारी सोनीपत ने प्रथम, द्वितीय , तृत्तीय स्थान पर आने वाली प्रतिभागीयों को क्रमशः 2100,1100,750 रुपये नकद पुरस्कार के रूप मे वितरित किये। बबीता संतोष अहलावत सुमित्रा, रिंकू, कोमल,सचिन अहलावत, विनय, सुमन आदि उपस्थित रहे ।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.