सोनीपत: सरकार की रोक के बावजूद बड़ी रोड पर तेजी से कट रही हैं अवैध कालोनियां
नगर योजनाकर विभाग के गन्नौर इंचार्ज एटीपी मनदीप ने बताया कि जहां निर्माण हो रहा है वह उसकी जांच करवाएंगे। विभाग अवैध कालोनी और उनमें हो रहे निर्माण का पता लगते ही कार्रवाई करता है
गन्नौर, (अजीत कुमार): सरकार की रोक के बावजूद गन्नौर में अवैध कालोनियां तेजी से विकसित हो रही हैं। जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद भी क्लोनाइजर बिना किसी डर के कालोनियां काट रहे हैं। शहर में काटी जा रही अवैध कालोनियों में प्लाटों की बिक्री के लिए टेलीफोन के माध्यम से मार्केटिंग भी की जा रही है, जिस पर जिला नगर एवं योजनाकार विभाग का भी ध्यान नहीं जा रहा है। शहर में बेगा रोड, बड़ी रोड, अगवानपुर फाटक के पास राजलू गढ़ी रोड, बादशाही रोड, खेड़ी गुज्जर रोड, बंद पड़े रजवाहे के दोनो तरफ अवैध कलोनियां काटी जा रही है। कालोनियों में कच्ची सड़कों व भवनों का का निर्माण भी कर दिया गया है। हालांकि नगर योजनाकार विभाग की ओर से कुछ कालोनियों में कार्रवाई भी की गई है, लेकिन विभाग की कार्रवाई के अगले ही दिन क्लोनाइजर अपना काम काज आगे बढ़ा देते हैं। बेगा रोड पर तो एक फार्म हाऊस में पनप रही कालोनी में योजनाकार विभाग द्वारा लगाई सील को तोड़कर उसमें अवैध निर्माण भी कर दिया गया है।
पता लगते ही कार्रवाई करता है विभाग
नगर योजनाकर विभाग के गन्नौर इंचार्ज एटीपी मनदीप ने बताया कि जहां निर्माण हो रहा है वह उसकी जांच करवाएंगे। विभाग अवैध कालोनी और उनमें हो रहे निर्माण का पता लगते ही कार्रवाई करता है।
अवैध कालोनी को लेकर प्रशासन सख्त
एसडीएम डा. निर्मल नागर ने बताया कि सरकार के सख्त आदेश हैं कि अवैध कालोनी में सख्त कार्रवाई करे। प्रशासन भी सरकार के आदेशों को लेकर सख्त है। जांच करवाई जाएगी, लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.