सोनीपत: सोनीपत में अवैध कालोनियों में पीला पंजा चला कर अवैध निर्माण ढहाए
एटीपी मंदीप कुमार ने बताया कि पहले क्लोनाइजर को दो नोटिस दिए गए थे और तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री पर रोक लगवा रखी है। लोगों से भी अपील की है कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करें और अवैध कालोनी में कोई प्लाॅट न खरीदें।
सोनीपत, (अजीत कुमार): गन्नौर क्षेत्र में जिला नगर योजनाकार की टीम ने बुधवार को राजलू गढ़ी रोड व बादशाही-कामी रोड पर पनप रही अवैध कालोनी में कार्रवाई करते हुए पीला पंजा चलाया और अवैध निर्माण को ढहा दिया।
उपायुक्त मनोज कुमार के आदेश पर बतौर डयूूटी मेजिस्ट्रेट एटीपी मंदीप कुमार, जेई सुमित, जेई रितेश व अन्य पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से भरी प्लाॅटस की नींव व अवैध निर्माण को गिराए। इस दौरान टीम ने करीब 8 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी में निर्मित 8 डीपीसी, 2 चारदिवारी, 3 भवनों व करीब 500 मीटर के पक्के रास्ते कोे जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया। एटीपी मंदीप कुमार ने बताया कि पहले क्लोनाइजर को दो नोटिस दिए गए थे और तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री पर रोक लगवा रखी है। लोगों से भी अपील की है कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करें और अवैध कालोनी में कोई प्लाॅट न खरीदें।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.