सोनीपत: डीसीआरयूएसटी का रंगारंग सांस्कृतिक उत्सव रिदम आज
डीसीआरयूएसटी, मुरथल में सांस्कृतिक उत्सव में मुख्यअतिथि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई के कुलपति सेवानिवृत्त डीजीपी अशोक कुमार अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.श्री प्रकाश सिंह करेंगे।
- सांस्कृतिक उत्सव में 43 कार्यक्रम होंगे हरियाणा व दिल्ली के महाविद्यालय शिरकत करेंगे
सोनीपत, अजीत कुमार: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मुरथल में 20 नवंबर को दीनबंधु छोटू राम मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को ही विश्वविद्यालय सांस्कृतिक उत्सव रिदम भी प्रारंभ हो जाएगा।
डीसीआरयूएसटी, मुरथल में सांस्कृतिक उत्सव में मुख्यअतिथि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई के कुलपति सेवानिवृत्त डीजीपी अशोक कुमार अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.श्री प्रकाश सिंह करेंगे। विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष दीनबंधु छोटू राम मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया जाता है। 17 वें दीनबंधु छोटू राम मेमोरियल लेक्चर में मुख्य वक्ता भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रो. योगेंद्र मलिक होंगे। विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक उत्सव में 43 प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। रिदम में विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय की टीमें तो भाग ले ही रही हैं, बल्कि दिल्ली व आस पास के महाविद्यालयों की टीमें भी शिरकत करेंगी। दीनबंधु छोटू राम मेमोरियल लेक्चर व रिदम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan