सोनीपत: दहिया खाप ने भाजपा प्रत्याशी पवन खरखौदा को दिया समर्थन

उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र का विधायक यहां की समस्याओं को विधानसभा में उठाने में असफल रहा है। विधायक का मुख्य कार्य क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए आवाज उठाना होता है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (श्याम सूंदर शर्मा): रविवार को दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र बाणिया ने अपने समर्थकों के साथ प्रेस वार्ता में भाजपा प्रत्याशी पवन खरखौदा को समर्थन देने की घोषणा की। सुरेंद्र बाणिया ने कहा कि खाप अध्यक्ष आमतौर पर चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेते, लेकिन क्षेत्रवासियों ने उनसे अपील की कि यदि वे हस्तक्षेप नहीं करेंगे तो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कैसे होगा।

उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र का विधायक यहां की समस्याओं को विधानसभा में उठाने में असफल रहा है। विधायक का मुख्य कार्य क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए आवाज उठाना होता है। बाणिया ने बताया कि हर चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्षेत्र के विकास का वादा करते हैं, लेकिन आम जनता की हुड्डा तक सीधी पहुंच नहीं है, जिससे वे अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें।

इसीलिए, उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर भाजपा के पवन खरखौदा को समर्थन देने का निर्णय लिया है। पवन खरखौदा ने खाप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खाप का काम सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करना है, और दहिया खाप के प्रधान ने क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए सही दिशा में कदम उठाया है।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply