सोनीपत: सीआरपीएफ क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता 5वीं वाहिनी की टीम प्रथम रही
प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक कोमल सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 16 टीमों के कुल 86 धावकों ने प्रतिभागी रहे। रेस प्रतियोगिता की दूरी 10 किलोमीटर निर्धारित की गई थी।
- 70 बटालियन के हवलदार सुग्रीव कुमार श्रेष्ठ धावक बने
सोनीपत: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के गांव खेवड़ा में स्थित ग्रुप केन्द्र में बुधवार को उत्तरी सेक्टर बटालियन स्तर की क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता हुई। इस 10 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ में 16 टीम प्रतिभागी रही जिसमें पांचवी वाहिनी की टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक कोमल सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 16 टीमों के कुल 86 धावकों ने प्रतिभागी रहे। रेस प्रतियोगिता की दूरी 10 किलोमीटर निर्धारित की गई थी। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में 5वीं वाहिनी की टीम विजेता तथा 200 वाहिनी की टीम तथा 70 वाहिनी की टीम संयुक्त रूप से उप-विजेता रही। इसके अलावा 70 बटालियन के हवलदार सुग्रीव कुमार को श्रेष्ठ धावक घोषित किया गया। 139 बटालियन के सिवाही मुकेश कुमार को द्वितीय स्थान तथा 31 बटालियन के सिपाही रोशन लाल को तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के दौरान पुलिस उप-महानिरीक्षक महेन्द्र कुमार ने सभी विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा धावकों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
उन्होंने खिलाडियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे वीर जवान हर समय आगे रहते हैं चाहे वो देश की रक्षा करने के जंग का मैदान हो चाहे कोई खेल का मैदान हो। इनमें जोश जुनून जज्बा इनको देश का रक्षक बनने में सहायक होता है। सैनिक का तन से स्वस्थ होना और मन से मजबूत होना उसकी जीत काे सुनिश्चित करता है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
This site is my inspiration , rattling good style and perfect subject material.
I love meeting utile info, this post has got me even more info! .