सोनीपत क्राइम: मारपीट और लूट का आरोपी की गिरफ्तारी
कृष्णा ने बताया कि 16 अक्टूबर 2024 की रात अपनी ट्रांसपोर्ट गाड़ी में 62 बोरे कम्बल लेकर पानीपत से दिल्ली जा रहा था। उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और हाथों को बांधकर उसे खेतों में रस्सी से पेड़ से बांध दिया।
सोनीपत, अजीत कुमार): सोनीपत जिले की क्राइम यूनिट, सैक्टर-27 की पुलिस टीम ने मारपीट कर गाड़ी से कम्बल, रुपये और मोबाइल लूटने के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना 17 अक्टूबर 2024 को हुई थी कुछ युवकों ने चालक को बंधक बनाकर ट्रे से कंबल लूटे, मोबाइल फोन व नगदी लूटेी थी।
कृष्णा ने बताया कि 16 अक्टूबर 2024 की रात अपनी ट्रांसपोर्ट गाड़ी में 62 बोरे कम्बल लेकर पानीपत से दिल्ली जा रहा था। उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और हाथों को बांधकर उसे खेतों में रस्सी से पेड़ से बांध दिया। कृष्णा किसी तरह रस्सी से खुद को छुड़ा पाया और बहालगढ़ पुल के पास आया, लेकिन उसकी गाड़ी गायब थी। आरोपियों ने उससे 2200 रुपये और मोबाइल भी लूट लिए थे। इसके बाद, गाड़ी के मालिक ने जीपीएस के जरिए गाड़ी का पता लगाया और गाड़ी को गढ़ मिर्कपुर गांव के पास पाया, लेकिन कम्बल गायब थे। इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों, आदिल, आमिर और मन्नू को गिरफ्तार किया गया था। अब चौथे आरोपी दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया और दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan