सोनीपत: गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा: मुख्यमंत्री

सीएम ने सिसाना गौशाला को इसी साल में 51 लाख रुपए बतौर अनुदान देने की भी घोषणा की और कहा कि इससे पूर्व में भी 42 लाख रुपए इस गौशाला को अनुदान राशि के रूप में दिए जा चुके हैं।

Title and between image Ad
  • गोवंश के शेड के निर्माण के लिए 70 लाख रुपए देने की घोषणा की
  • सिसाना गौशाला को अनुदान के लिए इस साल भी दिए जाएंगे 51 लाख रुपए

सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत के गांव सिसाना की गौशाला में आयोजित 121वें वार्षिक उत्सव में रविवार को कहा कि गौशालाओं को आत्म निर्भर बनाएंगे। गौ सेवा हमारी प्राचीन संस्कृतियों में से एक है। भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाने के समय में गौ माता का अभिषेक करवाया था। उसी दिन को गोपाष्टमी के दिन के रूप में पूजा करते हैं।

सीएम ने सिसाना गौशाला को इसी साल में 51 लाख रुपए बतौर अनुदान देने की भी घोषणा की और कहा कि इससे पूर्व में भी 42 लाख रुपए इस गौशाला को अनुदान राशि के रूप में दिए जा चुके हैं। गौशाला में 7 हजार तक गोवंश के लिए यथावत अनुदान दिया जाएगा। 7 हजार से ऊपर के एक हजार गोवंश के लिए सिसाना में ही 16 एकड़ में स्थापित शेड के लिए 70 लाख रुपए भी गौशाला को दिए जाएंगे। गौ सेवा आयोग की ओर से 25 एकड़ में अनुसंधान केंद्र भी स्थापित किया जाएगा देशी नस्ल की गाय की प्रजाति को आगे बढ़ाने, गौ मूत्र और गोबर इत्यादि पर शोध केंद्र बनाएंगे। गौशाला समिति की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पगड़ी और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिसाना गौशाला में गायों को ग्रास खिलाकर उनकी सेवा की।

Sonipat: Cow shelters will be made self-reliant: Chief Minister
सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत के गांव सिसाना की गौशाला में आयोजित 121वें वार्षिक उत्सव में बोलते हुए, गौ माता काे चारा खलाते हुए

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा सिसाना गांव की गौशाला को 1902 में पंडित हरनाथ ने स्थापित किया था और 1978 में 61 गांवों की पंचायतों ने इस गौशाला को चलाने के लिए अपना योगदान दिया। सरकारी अनुदान भी कई बार दिया जा चुका है। अपनी गौशालाओं में गौवंश का पूरा लेखा-जोखा रखें ताकि उसी आधार पर अनुदान सरकार दे सके।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 2014-15 में 215 गौशालाएं थी जो कि बढक़र 649 हो गई है। गौशालाओं में लगभग साढे 35 हजार गौवंश हैं। एक हजार अतिरिक्त बाहरी गौवंश को रखने की सहमति दी है। गौशालाओं को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने बिजली के बिल को भी 02 रुपए प्रति यूनिट किया है जो कि पहले 08 रुपए प्रति यूनिट था। दूध, गोमूत्र, गोबर इत्यादि से संबंधित इंडस्ट्री भी लगाने का प्रयास करें। उत्पादों की बिक्री के लिए सरकार सहयोग करेगी।

ग्रामीण विकास के लिए 7600 करोड रुपए दिए गए हैं। जबकि पिछली बार यह राशि 1700 से लेकर 1800 करोड रुपए थी। राई क्षेत्र से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने गौशाला के वार्षिकोत्सव पर कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने हर क्षेत्र के लिए बेहतरीन कार्य किया है। हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने गौ संरक्षण के लिए लागू की गई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेंद्र बढख़ालसा, हरियाणा स्टेट सोशल वैल्फेयर बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, देवेंद्र कादयान, गौशाला के प्रधान रणदीप दहिया, आजाद नेहरा, निशांत छौक्कर आदि गौभक्त उपस्थित थे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.