सोनीपत: पूरी निष्ठा के साथ मतगणना दायित्वों को निभाए काउंटिंग स्टाफ:डॉ. मनोज कुमार
डॉ. मनोज कुमार शुक्रवार को दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में मतगणना कर्मियों के लिए आयोजित प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। सबसे पहले डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना शुरू की जाएगी। इसके बाद ईवीएम मशीन से मतों की गणना की जाएगी।
- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने मतगणना स्टाफ की प्रशिक्षण कार्यशाला में संबोधित किया
सोनीपत,(अजीत कुमार): जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव के तहत काउंटिंग स्टाफ मंगलवार को होने वाली मतगणना प्रक्रिया में सौंपे गए दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं।
डॉ. मनोज कुमार शुक्रवार को दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में मतगणना कर्मियों के लिए आयोजित प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। सबसे पहले डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना शुरू की जाएगी। इसके बाद ईवीएम मशीन से मतों की गणना की जाएगी।
मतगणना कक्ष, मतगणना परिसर, स्ट्रांग रूम में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधि सीसीटीवी कैमरा की नजर में रहेगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना कार्य से संबंधित सभी पहलुओं बारे प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रैक्टिकल करके दिखाया गया तथा मतगणना कार्य के दौरान आने वाली शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम गोहाना विवेक आर्य, एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, आरटीए संजय कुमार, नगराधीश पूजा कुमारी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त रेणुका, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश शर्मा सहित संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
काउंटिंग स्टाफ को मतगणना से संबंधित सभी पहलुओं का होना चाहिए ज्ञान
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना से संबंधित सभी पहलुओं का ज्ञान होना चाहिए। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से जिले के छ: विधानसभा क्षेत्रों राई, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, गोहाना, बरोदा की मतगणना के लिए टीम का चयन कर अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
4 जून को ठीक सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना प्रक्रिया
डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया मंगलवार 4 जून को ठीक प्रात: 8 बजे से आरंभ होगी। जिला की सभी छ: विधानसभाओं की काउंटिंग बिट्स कॉलेज मोहाना होगी। प्रत्येक विधानसभा में काउंटिंग के लिए 14 टेबल होंगी। मतगणना के दिन ही संबंधित स्टाफ को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें कौन सी टेबल पर मतगणना ड्यूटी देनी है। रिजर्व स्टाफ की भी व्यवस्था रहेगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.