सोनीपत: निगम आयुक्त जी पार्कों की बदहाली सुधार लो
राजीव जैन ने लिखा है कि दो दर्जन से ज्यादा पार्कों का दौरा करने पर पाया कि पानी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण घास सूख रही है, पेड़ पौधे ख़त्म हो रहे हैं, ओपन जिम टूट चुके हैं तो मरम्मत की तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है, जयादातर पार्कों में गेटों की व्यवस्था सही नहीं हैं और चौकीदार ना होने के कारण आवारा पशु पार्कों में घूमते रहते हैं।
- शहर दो दर्जन पार्कों में पौधे सूखे, जिम टूटे, गेट टूटे, अवारा पशु घुम रहे हैं
सोनीपत, (अजीत कुमार): शहर के पार्कों की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पार्कों में साफ सफाई, ओपन जिम की मरम्मत, शौचालयों की ठीक व्यवस्था ना होने तथा देखरेख के लिए माली ना होने के कारण पार्कों में नागरिकों ने जाना ही छोड़ दिया है।
राजीव जैन ने लिखा है कि दो दर्जन से ज्यादा पार्कों का दौरा करने पर पाया कि पानी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण घास सूख रही है, पेड़ पौधे ख़त्म हो रहे हैं, ओपन जिम टूट चुके हैं तो मरम्मत की तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है, जयादातर पार्कों में गेटों की व्यवस्था सही नहीं हैं और चौकीदार ना होने के कारण आवारा पशु पार्कों में घूमते रहते हैं।
भाजपा नेता ने पत्र के साथ पार्कों की सूची भी संलग्न की है जिनमे जिस तरह की सुविधाओं की आवश्यकता है। खिजर मकबरा पार्क में दीवार टूटी हुई है, पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं है, स्वर्ण जयंती पार्क महलाना रोड पर शौचालय एवं माली की व्यवस्था ठीक नहीं है, मोहल्ला कोट पार्क में साफ सफाई नहीं है, रेलवे फाटक वाले पार्क में शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है। सभी पार्कों में ओपन जिम एवं झूलों की मरम्मत की आवश्यकता है।
राजीव जैन ने लिखा है कि जिन पार्कों की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन देखरेख कर रही हैं उन पार्कों की हालत कमोबेश अच्छी है, बाकि पार्क जब से ठेकेदारों के हवाले किये हैं तब से पार्क ख़राब होते जा रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को हार्टिकल्चर विभाग द्वारा कई कई माह तक भुगतान ना करने के कारण रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी अपनी जेब से खर्चा करने से कतराते हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.