सोनीपत: चेहरों पर मुस्कान लौटाने में पुलिस का सहयोग करें: पुलिस कमिश्नर
सोनीपत पुलिस, जिला बाल कल्याण अधिकारी, सरकारी-गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर भी संबंध स्थापित कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कारखानों, भट्ठा तथा होटलों में काम कर रहे बच्चों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।
- ऑपरेशन स्माईल 2 बच्चों को परिवार से मिलाया
- बच्चों को खोजकर सकुशल परिजनों के हवाले कर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने सोमवार को कहा कि सोनीपत पुलिस, जिला बाल कल्याण अधिकारी, सरकारी-गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर भी संबंध स्थापित कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कारखानों, भट्ठा तथा होटलों में काम कर रहे बच्चों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।
उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में आप सभी एक समाज सेवी के रुप मे काम करके सोनीपत पुलिस का सहयोग करे। गुमशुदा, बन्धक, शोषित व्यक्तियों, महिलाओं, बच्चों आदि के सम्बन्ध में जानकारी मिले तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को डायल 112 नम्बर पर दें और उनके परिजनों की मुस्कान लौटाने में पुलिस का पूर्ण रूप से सहयोग करें।
दूसरी ओर थाना बङी प्रभारी एसआई मनीष कुमार ने इस अभियान के अंतर्गत बताया कि 3 फरवरी 2024 को थाना बङी में सूचना मिली कि एक नाबालिग लङकी गांव राजपुरा माईनर के पास सर्दी में ठिठुरती हुई पाई गयी। एसआई श्रीनिवास के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। उसको ठंड से बचाया, वस्त्र दिये व खाना खिलाया। लङकी ने अपना नाम लक्ष्मी बतलाया जिसकी उम्र मात्र 9 वर्ष है। सोशल मिडिया व अन्य साधनों के सहारे से बच्ची के परिजनों का पता लगाया गया। व नाबालिग बच्ची को सकुशल हालत में उनके परिजनों पिता योगेश गोयल, माता अन्नु, भाई सचिन, दादी राजवन्ती वासियान भिन्ड मध्यप्रदेश हाल नाथुपुरा सोनीपत व अन्य परिजनों के हवाले की गयी। पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए सोनीपत पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
एसआई मनीष कुमार ने बताया कि 4 फरवरी 2024 को गांव बङी से एक गोविन्द त्यागी नाम का बच्चा गुम होने की सूचना मिली थी मुख्य सिपाही राजीव के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। सीसीटीवी कैमरै चैक किए व इलाके में पता लगाते हुए पुलिस टीम के अथक प्रयास करते हुए नाबालिग बच्चे का पता लगाया। सकुशल उसके पिता दीपक त्यागी वासी बुराङी दिल्ली व माता पुनम से मिलाया। बच्चे के माता-पिता अपने नाबालिग बच्चे को सकुशल वापस पाकर पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए सोनीपत पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.