सोनीपत: निरंतर मेहनत ही सफलता की असली कुंजी : सुरेंद्र पंवार

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि क्लब द्वारा स्पोर्टस लीग का आयोजन कर खिलाड़ियों को एक उचित मंच मुहैया करवाया है। इस लीग के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का उचित मंच मिलेगा। जब तक खिलाड़ी संकल्पबद्ध होकर नहीं खेलेगा, तब तक सफलता मिलनी बड़ी मुश्किल है।

Title and between image Ad
  • विधायक सुरेंद्र पंवार ने प्रथम प्रीमियर लीग के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है, हार से खिलाड़ी को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। हमेशा खिलाड़ी को अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर रहना चाहिए। निरंतर मेहनत करने वाली टीम व खिलाड़ी हमेशा सफलत होता है। विधायक सुरेंद्र पंवार देवड़ू रोड बाइपास स्थित क्रिकेट स्टेडियम में नैशनल स्पोर्टस क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रथम सोनीपत कारपोरेट प्रीमियर लीग के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि क्लब द्वारा स्पोर्टस लीग का आयोजन कर खिलाड़ियों को एक उचित मंच मुहैया करवाया है। इस लीग के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का उचित मंच मिलेगा। जब तक खिलाड़ी संकल्पबद्ध होकर नहीं खेलेगा, तब तक सफलता मिलनी बड़ी मुश्किल है। हमेशा खिलाड़ी को एकाग्रता के साथ खेल खेलना चाहिए। खेल में अनुशासन व ईमानदारी हर हाल में निहित होनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक मेहनत कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, पार्षद नीतू राजेश दहिया, प्रदीप शर्मा, रविंद्र मलिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.