सोनीपत: लूट का राज कायम करने के सपने छोड़ दे कांग्रेस: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल की तुलना अपने 56 दिनों के कार्यकाल से करते हुए कहा कि यदि भूपेन्द्र हुड्डा चाहें, तो दोनों कार्यकालों की तुलना कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे 56 दिनों का कार्यकाल विकास का ट्रेलर है, असली पिक्चर 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजों के बाद सामने आएगी।"

Title and between image Ad

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अरविन्द शर्मा व प्रदीप सांगवान का नामांकन पत्र दाखिल करवाया
  • गोहाना से भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन और मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर हमला

सोनीपत, (अजीत कुमार): मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को गोहाना से भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा और बरोदा से प्रदीप सांगवान का नामांकन पत्र दाखिल करवाया। इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लूट का राज कायम करने के सपने छोड़ दे कांग्रेस।

मुख्यमंत्री ने हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल की तुलना अपने 56 दिनों के कार्यकाल से करते हुए कहा कि यदि भूपेन्द्र हुड्डा चाहें, तो दोनों कार्यकालों की तुलना कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “मेरे 56 दिनों का कार्यकाल विकास का ट्रेलर है, असली पिक्चर 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजों के बाद सामने आएगी।”

उन्होंने कांग्रेस शासन के दौरान महिलाओं, युवाओं और गरीबों पर हुए अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा कि अब जनता को हिसाब चुकता करने का समय आ गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा की जनता ने 10 साल पहले ही हुड्डा को नकार दिया था, और इस बार भी उन्हें हरियाणा की सत्ता नहीं सौंपी जाएगी। हुड्डा को सत्ता से स्थायी रूप से बेदखल कर दिया गया है, और उन्हें “लूट का राज” कायम करने का सपना छोड़ देना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने अपने शासन के दौरान 24 घंटे मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे खुले रखने की बात करते हुए हुड्डा पर कटाक्ष किया, कि उनके समय में शाम 6 बजे के बाद काम बंद हो जाता था। वहीं, भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 में जिस कांग्रेस को जनता ने नकारा था, वह आज भी वैसी ही है। शर्मा ने मुख्यमंत्री के 56 दिनों में लिए गए 126 ऐतिहासिक फैसलों का भी जिक्र किया।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply