सोनीपत: कांग्रेस सरकार ने दी केवल 86 हजार अब तक भाजपा ने 1.10 लाख नौकरियां दी : सीएम मनोहर

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की तुलना में वर्तमान राज्य सरकार कई मायनों में रिकॉर्ड स्थापित किये हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों को 6 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा मिलता था। कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में लगभग 1250 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को दिया।

Title and between image Ad

सोनीपत: गौरवशाली भारत रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में 86 हजार नौकरियां दी गई। जबकि हमारी सरकार अभी तक 1 लाख 10 हजार नौकरियां दे चुकी है और 60 हजार नौकरियां पाइप लाइन में हैं। हमारी सरकार के 10 साल पूरे होने पर नौकरियों की संख्या 1,70,000 हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 5-एस शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, सुरक्षा और स्वालंबन पर जोर दिया है। हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र नागरिकों को हर योजना का लाभ घर बैठे ही मिल रहा है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की तुलना में वर्तमान राज्य सरकार कई मायनों में रिकॉर्ड स्थापित किये हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों को 6 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा मिलता था। कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में लगभग 1250 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को दिया। जबकि वर्तमान राज्य सरकार पिछले साढ़े 8 सालों में 11 हजार करोड़ रुपये का मुआवजा दे चुकी है।

एमएसपी पर फसल की खरीद हो या किसानों को जोखिम फ्री करने के लिए भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत हो, हमारी सरकार ने सदैव किसानों के हित में काम किया है। इस बार भी सूरजमुखी के किसानों को भावांतर भरपाई योजना के तहत 1 हजार रुपये की राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में वृद्धजनों को 1000 रुपये सम्मान पेंशन मिलती थी। हमारी सरकार ने इसे आज 2750 रुपये तक कर दिया है। पेंशन की यह राशि पूरे देश में सबसे अधिक है और इसी कार्यकाल में इस राशि को 3000 रुपये करेंगे। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष की तरह खोखली बातें नहीं करते।

उन्होंने कहा कि विवाह शगुन योजना में पिछली सरकार में 31,000 रुपये मिलते थे। जबकि आज हम 71 हजार रुपये तक की राशि दे रहे हैं। अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों को उनके घरों की मरम्मत के लिए पिछली सरकार में 25,000 रुपये की राशि मिलती थी, जबकि वर्तमान राज्य सरकार 80,000 रुपये दे रही है। इतना ही नहीं, पिछली सरकार में केवल 538 गांव में ही 24 घंटे बिजली मिलती थी, जबकि हमारी सरकार में 5737 गांवों में इस समय 24 घंटे बिजली मिलती है।

कांग्रेस सरकार ने दी केवल 86 हजार नौकरियां, जबकि वर्तमान राज्य सरकार में अब तक मिली 1.10 लाख नौकरियां

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के नेता मेट्रो की बात करते थे। मेट्रो पर वे सभी खोखली घोषणाएं करते थे। जबकि हमारी सरकार ने मेट्रो परियोजनाओं को विस्तार दिया और उनको पूरा करवाया। उन्होंने कहा कि 10 सालों में कांग्रेस सरकार ने कुल 1600 करोड़ रुपये खर्च किए थे। जबकि वर्तमान राज्य सरकार  अभी तक 3900 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कुंडली तक मेट्रो पहुंच जाएगी। इसके अलावा, सराय-काले-खां से पानीपत और करनाल तक आरआरटीएस मंजूर हो चुका है। बहुत जल्द इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकाल में 903 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। जबकि अभी तक हमारी सरकार 1683 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर चुकी है। पिछली सरकार ने जीतने काम अधूरे छोड़े थे, वह सब हमने पूरे किए।

इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल मे हरियाणा प्रदेश निरंतर उन्नति के नए ररास्ते पर अग्रसर है। प्रदेश में अनेक एक्सप्रेस-वे एवं राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से लोगों को आधुनिक व सुगम यातायात सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी जारी है। गन्नौर में रेल कोच फैक्टरी शुरू हो चुकी है, जहां पर शीघ्र ही वंदे भारत ट्रेन की कोच का निर्माण भी होगा। मुख्यमंत्री द्वारा गन्नौर अंतरराष्ट्रीय फल, फूल एवं सब्जी मंडी का करोड़ों रूपये की धनराशि से विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश में रेल लाईनों का विद्युतीकरण किया गया है। सोनीपत में पासपोर्ट कार्यालय भी खोला गया है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहन लाल बड़ौली, विधायक निर्मल चौधरी, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक कृष्ण मिड्ढा, पूर्व मंत्री कविता जैन, सुमित्रा चौहान, पूर्व वाईस चेयरमैन ललित बत्रा, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, उपायुक्त ललित सिवाच, जींद व सोनीपत के भाजपा जिलाध्यक्ष क्रमश: राजू मोर व तीर्थराणा, पवन सैनी, जवाहर सैनी, पूर्व चेयरमैन कुलदीप नांगल, जसबीर दोदवा, देवेन्द्र कौशिक, पुनित त्यागी, मथुरा की साधवी समाहिता आदि उपस्थित रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.