सोनीपत: कांग्रेस ने वादा खिलाफी की भाजपा ने काम किए: मोहन लाल बडौली

एक सवाल के जवाब में बडौली ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों पर कार्रवाई करते हुए भाजपा के सदस्यों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन रैली करके गए इससे हरियाणा में माहौल काफी बेहतर हुआ है लोगों को विश्वास बढा है और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस ने वादा खिलाफी की हैै भाजपा ने तो काम किए हैं।

Sonipat: Congress broke the promise, BJP did the work: Mohan Lal Badoli
सोनीपत: बरोदा से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सांगवान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए।

वे बरोदा विधान सभा क्षेत्र में भाजपा के उममीदवार प्रदीप सांगवान के पक्ष सोमवार को गांव मुडलाना में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी के लिए वोट नहीं मांग रहे हैं वो तो केवल भाजपा को को कोसने का काम कर रहे हैं अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में जाएं कि उन्होंने जो वायदे किए हैं जहां उनकी सरकार है वहां पर वादा खिलाफी की है। अब जनता वरगलाने से वोट नहीं देगी भाजपा ने बिना पैसे के नौकरी दी है वो जान गई गई है कि नौकरी बिकती नहीं, योग्यता के आधार पर मिलती है।

एक सवाल के जवाब में बडौली ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों पर कार्रवाई करते हुए भाजपा के सदस्यों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इसमें लाडवा से संदीप गर्ग, असंध से जिले राम शर्मा, गन्नौर से देवेंद्र कादियान, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, रानिया से पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन गोयल, हथिन से केहर सिंह रावत के नाम शामिल हैं।

भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सांगवान ने कहा कि उनको लोगेां को भरपूर प्यार आशीर्वाद मिल रहा है। पहली बार बरोदा में कमल खिलेगा।

मुडलाना में जिला अध्यक्ष, जसवीर दोदवा, प्रदीप मालिक, डा. ओम प्रकाश शर्मा, डॉ रमरा लठवाल, तकदीर, महावीर गप्ता, राम कुमार लढवाल, जय भगवान, राममेहर राठी, सरपंच शिवनारायन, जयभगवान, कुलदीप दुग्गल,रामश्वर शर्मा, हरीश चौहान, सतपाल लठवाल, बलवान, राजवीर आदि ने पगड़ी पहनाई फूल मालाओं से स्वागत किया।

 

Gyanjyotijarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए की समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
Leave A Reply