सोनीपत: प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायत
ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में कहा है कि क्षेत्र में प्रदूषण के कारण अनेक बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीणों को सांस लेने में घुटन महसूस होती है। जिसके कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।
सोनीपत, अजीत कुमार: खरखौदा गांव निजामपुर खुर्द के ग्रामीणों ने अवैध फैक्ट्रीयों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से तंग आकर सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए गुहार लगाई है।
ग्रामीण हंसराज राणा, रविंद्र नंबरदार, शमशेर, राज सिंह, राम अवतार, नरेंद्र सिंह व अन्य ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में कहा है कि क्षेत्र में प्रदूषण के कारण अनेक बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीणों को सांस लेने में घुटन महसूस होती है। जिसके कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। दिन के समय तो फैक्ट्री मालिक अधिकारियों के डर से प्रदूषण नहीं फैला पाते हैं लेकिन रात्रि के समय फैक्ट्री की भट्ठियों में अनेकों प्रकार की वस्तुएं जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। जिससे वायु प्रदूषण फैल रहा है। प्रदूषण विभाग को समय-समय पर कार्रवाई करके प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि मनुष्य के साथ अन्य जीवों के जीवन को भी बचाया जा सके। इस अवैध तरीके से फैलाए जा रहे प्रदूषण को पूर्ण रूप से बंद किया जाना चाहिए।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan