सोनीपत: प्रभु के दर पर भिखारी नहीं भक्त बनके आओ : विशुद्ध सागर
महामुनिराज एवं 30 साधुओं का सोनीपत पहुंचने पर जैन धर्मावलम्बियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बैंडबाजों के साथ सेक्टर 15 में सिथत जैन मंदिर में पहंचने पर महिलाओं ने आरती कर वंदना की और शांतिधारा का आयोजन किया गया।
सोनीपत (अजीत कुमार): संत शिरोमणि आचार्य 108 विशुद्ध सागर महामुनिराज महाराज ने बुधवार को कहा कि भगवान के दर पर भिखारी नहीं भक्त बनकर आओ, मन के अंदर दयाभाव पैदा करने से पुण्य की प्राप्ति होगी और जीवन में विकास प्राप्त करने के लिए विनाश के कारक काम, क्रोध, मोह से बचना है।
महामुनिराज एवं 30 साधुओं का सोनीपत पहुंचने पर जैन धर्मावलम्बियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बैंडबाजों के साथ सेक्टर 15 में सिथत जैन मंदिर में पहंचने पर महिलाओं ने आरती कर वंदना की और शांतिधारा का आयोजन किया गया। हलवाई हट्टा सिथत पांचों मंदिरों की परिक्रमा के बाद बड़ा जैन मंदिर में भारी भीड़ मुनिराज के दर्शनों के लिए एकत्र थी। विशुद्ध सागर महाराज ने कहा कि जीवन में धन की बजाये ज्ञान बढ़ाओ, चरित्र को शुद्ध रखो, जिन भवनों को आज बना रहे हो वह गिर गये तो दोबारा बन जायेंगे, परन्तु चरित्र गिर गया तो फिर नहीं स्थापित हो पायेगा, यदि स्वयं पतित हो तो फिर दूसरों का उद्धार कैसे करोगे। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं का विकास करना है तो उनमें ज्ञान का विकास करो तभी उन्हें अपने जीवन का लक्ष्य हासिल हो पायेगा और देश मजबूत होगा।
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, विधायक सुरेंद्र पवांर, सांसद रमेश कौशिक के भाई देवेंद्र कौशिक ने दीप प्रज्वलित किया और भगवान महावीर के चित्र का अनावरण किया। कार्यक्रम के अंत में समस्त मुनि संघ कि भव्य आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एस.के. जैन अधिवक्ता, मुकेश जैन, भूषण जैन, निर्मल जैन, राजेश जैन, मनीष जैन, अतुल जैन, नितिन जैन, जय कँवर जैन सहित सैंकड़ो जैन बंधु एवं महिलाएं उपस्थित रही।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.