सोनीपत: बीमा पॉलिसी के एक करोड़ रुपये हड़पने के लिए सहकर्मी की हत्या
एमसीडी में संजय और सुदेश एक साथ नौकरी करते थे संजय ने एक करोड रुपये की बीमा पॉलिसी करवाई जिसमें सुदेश खुद को नॉमिनी बनवाया इसके लिए उसने एचडीएफसी गन्नौर के बैक में खाता खुलवा लिया और अपने बैंक खाते में अपने भाई राहुल को नाॅमिनी बना दिया।
- एमसीडी में एक साथ नौकरी करते थे संजय और सुदेश
- संजय की पॉलिसी में खुद को सुदेश ने नॉमिनी बनवाया जबकि संजय की पत्नी जिंदा है
- गन्नौर एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया, अपने भाई को नॉमिनी बनाया
- बीमा कंपनी के अधिकारी गांव में पहुंचे तो खुलासा हुआ कि सुदेश तो संजय की पत्नी नहीं है
सोनीपत: रेलवे स्टेशन गन्नौर – भोडवाल माजरी के मध्य रेलगाड़ी की चपेट में बैंक कर्मी आकर आत्म हत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है। अपने सहकर्मी की नकली पत्नी बनकर बीमा पॉलिसी के एक करोड़ रुपये लेने की फिराक में हत्या की थी। जीआरपी सोनीपत ने शनिवार देर शाम आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
एमसीडी में संजय और सुदेश एक साथ नौकरी करते थे संजय ने एक करोड रुपये की बीमा पॉलिसी करवाई जिसमें सुदेश खुद को नॉमिनी बनवाया इसके लिए उसने एचडीएफसी गन्नौर के बैक में खाता खुलवा लिया और अपने बैंक खाते में अपने भाई राहुल को नाॅमिनी बना दिया। 22 जनवरी 2023 का है संजय कुमार पुत्र मांगेराम गांव सफियाबाद जिला सोनीपत ने रेलवे स्टेशन गन्नौर-भोडवाल माजरी के मध्य रेलगाड़ी के आगे आकर आत्म हत्या कर ली। यह सूचना जीआरपी को मिली।
जीआरपी ने शव का कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया। बीमा कंपनी के अधिकारी गांव खिजरपुर अहीर में पहुंचे तो यह खुलासा हुआ कि सुदेश संजय की पत्नी नहीं है। 28 जनवरी 2023 को मृतक संजय के लड़के रितिक ने सुदेश उसके लड़के मोहित, कुलदीप व संदीप तथा राहुल के खिलाफ हत्या का मामला थाना जीआरपी सोनीपत में दर्ज करवाया। शनिवार देर शाम को जीआरपी सोनीपत पुलिस ने गांव खिजरपुर अहीर निवासी सुभाष (मृतक) की पत्नी सुदेश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी सुदेश ने बतलाया कि वह मृतक संजय की एक करोड़ की बीमा पॉलिसी में नाॅमिनी बनी हुई थी। बीमा पॉलिसी की रकम हड़पने के लिए उसने झूठे कागजात बीमा पॉलिसी कंपनी को दिए थे। अपने आप को मृतक संजय की पत्नी के रूप में गन्नौर एचडीएफसी बैंक में खाता भी खुलवा लिया था।
जीआरपी सोनीपत के थाना प्रभारी महावीर सिंह तोमर ने बतलाया आरोपी महिला सुदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जो भी इसमें शामिल होगा उसको गिरफ्तार किया जाएगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.