सोनीपत: सीएनजी पंप कर्मी हादसे में घायल तोड़ा दम

सदर थाना सोनीपत में दी शिकायत में पत्थरवाली गली सोनीपत निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार की रात को बजे उसके पास फोन आया कि उसका साथी प्रवीन पुत्र महेंद्र निवासी श्याम नगर सोनीपत कंपनी की बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए कालुपुर चुंगी से रोहट सीएनजी पंप पर जाते समय हरसाना मोड के नजदीक रेत स्टॉक के पास रोहतक की ओरसे आए किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इससे पहले उसे घायलावस्था में सोनीपत के नागरिक अस्पताल में लाया गया। डॉक्टरों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआई पहुंचने पर डॉक्टरों की हड़ताल थी। उसे दिल्ली ले गए, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह सीएनजी पंप रोहट में काम करता था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

सदर थाना सोनीपत में दी शिकायत में पत्थरवाली गली सोनीपत निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार की रात को बजे उसके पास फोन आया कि उसका साथी प्रवीन पुत्र महेंद्र निवासी श्याम नगर सोनीपत कंपनी की बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए कालुपुर चुंगी से रोहट सीएनजी पंप पर जाते समय हरसाना मोड के नजदीक रेत स्टॉक के पास रोहतक की ओरसे आए किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे में प्रवीन घायल हो गया। वहउसे लेकर सोनीपत नागरिक अस्पताल आया। वहां पर प्रवीन को चिकित्सक ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई गए तो वहां हड़ताल मिली तो दिल्ली के एम्स अस्पताल में पहुंचे। वहां पर प्रवीन को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

सदर थाना सोनीपत के एसआई रमेश कुमार ने बताया कि रोहतक पीजीआई से उनको ऑनलाइन रूक्का प्राप्त हुआ कि प्रवीन नाम का युवक सड़क हादसे में घायल होने के बाद रोहतक पीजीआई में भर्ती है। वे पीजीआई जाने की तैयारी में थे कि इसी बीच पता चला कि प्रवीन की मौत हो चुकी है और शव दिल्ली एम्स में है। पुलिस ने साथी प्रवीण के बयान पर केस दर्ज किया है। अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.