सोनीपत: सीएम ने 22 करोड़, 56 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राई हलक विधायक मोहनलाल बड़ौली और गन्नौर हलका विधायक निर्मल चौधरी शामिल रहे। राई के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री बड़ौली ने कहा कि सोनीपत को लगभग 22 करोड़, 56 लाख, 27 हजार रुपये की विकास परियोजनाएं मिली हैं।

Title and between image Ad
  • विधायक मोहनलाल बड़ौली व विधायक निर्मल चौधरी ने समर्पित की विकास परियोजनाएं
  • साढ़े बाइस करोड़ रुपये की परियोजनाओं से विकास को बल मिलेगा: विधायक मोहनलाल बड़ौली
  • सोनीपत में नये आयाम, हर क्षेत्र, हर वर्ग को मिला लाभ: विधायक निर्मल चौधरी

सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, सोनीपत को साढ़े बाइस करोड़ रुपये से अधिक की लागत की पांच विकास परियोजनाएं मिली हैं। शुक्रवार को लघु सचिवालय सोनीपत में जिला स्तर पर विधायक मोहनलाल बड़ौली व विधायक निर्मल चौधरी ने विकास परियोजनाओं लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राई हलक विधायक मोहनलाल बड़ौली और गन्नौर हलका विधायक निर्मल चौधरी शामिल रहे। राई के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री बड़ौली ने कहा कि सोनीपत को लगभग 22 करोड़, 56 लाख, 27 हजार रुपये की विकास परियोजनाएं मिली हैं। इससे सोनीपत के विकास को विशेष बल मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Sonipat: CM inaugurated and laid the foundation stone of projects worth Rs 22 crore, 56 lakh
सोनीपत: विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करते हुए राई हलक विधायक मोहनलाल बड़ौली और गन्नौर हलका विधायक निर्मल चौधरी।

गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सोनीपत के विकास को नये आयाम दिए हैं। हर क्षेत्र और हर वर्ग का ध्यान रखा, बेहतर नीतियां लागू की गई हैं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल सच्चे जनहितैषी हैं, जिन्हें जरूरतमंद लोगों की विशेष रूप से चिंता रहती है। चिरायु योजना इसका स्पष्ट उदाहरण है।

उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि जिला प्रशासन आम जनमानस की सुनवाई करता है। बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने सार्थक प्रयास किये जाते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशभर की करीब दो हजार करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। दो विकास परियोजनाओं को लोकार्पित करते हुए तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

Sonipat: CM inaugurated and laid the foundation stone of projects worth Rs 22 crore, 56 lakh
सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सोनीपत की साढ़े बाइस करोड़ रुपये से अधिक की लागत की पांच विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए।

सोनीपत को मिली विकास परियोजनाएं 
खरखौदा में करीब 13 करोड़, 84 लाख, 47 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित एसडीओ सिविल कॉम्पलैक्स तथा एक करोड़, 18 लाख, 91 हजार रुपये की लागत से बनाये गये राजस्व अधिकारियों के आवास लोकार्पित किये। एचएसवीपी विभाग के एक करोड़, 14 लाख, 83 हजार की रैनीवेल परियोजना व धुराना में 29 लाख, 24 हजार रुपये की लागत के राजकीय पशु अस्पताल की बिल्डिंग और 06 करोड़, 08 लाख, 82 हजार रुपये की लागत से पुरखास से सिटावली तक सडक़ के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास शामिल है।

राजेंद्र कौशिक, एसडीएम राकेश संधू, नगराधीश डा. अनमोल, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, एक्सईएन पंकज गौड़, एक्सईएन कुलबीर फोगाट आदि उपस्थित रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Dorian Krasner says

    As a Newbie, I am always exploring online for articles that can help me. Thank you

  2. ERC-20 Token Builder says

    Just wanna remark on few general things, The website design and style is perfect, the written content is very excellent. “By following the concept of ‘one country, two systems,’ you don’t swallow me up nor I you.” by Deng Xiaoping.

Comments are closed.